Pakistan ने क्रिकेट में रचा शर्मनाक इतिहास, 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद अंग्रेजों के सामने टेके घुटने

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
pak vs eng

PAK vs ENG: पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में कोई टीम नहीं झेल पाई थी. इंग्लैंड (England) के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे, इसके बावजूद उसे पारी और 47 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह क्रिकेट इतिहास का पहला मौका है जब कोई टीम पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाकर पारी के अंतर से हारी हो.

Read More: PM मोदी का Laos दौरा भारत के लिए क्यों है महत्वपूर्ण?प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने 1954 में किया था लाओस का दौरा

पहली पारी में पाकिस्तान ने बनाए 556 रन

पहली पारी में पाकिस्तान ने बनाए 556 रन

आपको बता दे कि मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान (Pakistan) की शुरुआत शानदार रही और टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाए. इस प्रदर्शन से पाकिस्तान के प्रशंसकों में उम्मीद जगी थी कि उनकी टीम एक बड़ा मुकाबला जीत सकती है. हालांकि, इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

इंग्लैंड की धमाकेदार बल्लेबाजी

इंग्लैंड की धमाकेदार बल्लेबाजी

इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 823 रन बनाए. हैरी ब्रूक और जो रूट ने इस पारी में शानदार प्रदर्शन किया. हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों में 317 रन की जबरदस्त पारी खेली, जबकि जो रूट ने 262 रन बनाए. इंग्लैंड की इस धुआंधार बल्लेबाजी से उसे 267 रनों की बढ़त मिली. पाकिस्तान (Pakistan) के गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे बेबस नजर आए और इतने बड़े स्कोर का जवाब देने में नाकाम रहे.

Read More: JPNIC को लेकर Lucknow में बवाल, सपा नेता ने यूपी सरकार पर बोला तीखा हमला..कहा-‘ बहुत ही घटिया हरकत ‘

दूसरी पारी में पाकिस्तान का सरेंडर

इंग्लैंड की बड़ी बढ़त के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की दूसरी पारी में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पूरी टीम महज 220 रन पर सिमट गई, जिससे उसे पारी और 47 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. यह हार पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा धक्का है, क्योंकि यह पहला मौका है जब टीम ने 500 से अधिक रन बनाकर भी पारी के अंतर से मैच गंवाया.

टेस्ट इतिहास में चौथी बार ऐसा हुआ

टेस्ट इतिहास में चौथी बार ऐसा हुआ

टेस्ट क्रिकेट में यह केवल चौथी बार हुआ है जब किसी टीम ने पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाकर भी मैच हारा हो. इससे पहले 1894 में ऑस्ट्रेलिया की टीम 579 रन बनाकर हार चुकी है, 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने 556 रन बनाकर भारत से हार झेली थी, और 2006 में इंग्लैंड ने 551 रन बनाकर हार का सामना किया था. लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) की हार इस मायने में खास है कि यह पहला मौका है जब कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाकर पारी के अंतर से हार गई है.

Read More: Ujjain में पूर्व पार्षद Guddu Kaleem की गोली मारकर हत्या, पत्नी और बेटों पर लगा आरोप

हैरी ब्रूक बने प्लेयर ऑफ द मैच

हैरी ब्रूक बने प्लेयर ऑफ द मैच

इंग्लैंड की जीत में हैरी ब्रूक और जो रूट ने मुख्य भूमिका निभाई. हैरी ब्रूक ने 317 रनों की पारी खेलकर अपना पहला तिहरा शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच बने। जो रूट ने भी अपनी पारी से इंग्लैंड को मजबूती दी और 262 रन बनाए. हैरी ब्रूक की यह पारी मुल्तान में खेली गई सबसे बड़ी पारी भी है, और इसके साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के “मुल्तान के सुल्तान” टाइटल को भी छीन लिया, जिन्होंने इसी मैदान पर 309 रन बनाए थे.

पाकिस्तानी फैंस में गुस्सा

पाकिस्तान (Pakistan) की इस शर्मनाक हार के बाद टीम की आलोचना चारों ओर हो रही है. पाकिस्तानी प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपनी टीम की कड़ी निंदा कर रहे हैं और इस हार को देश के क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी शर्मिंदगी करार दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि इस हार ने उनका सिर शर्म से झुका दिया है.

Read More: Haryana चुनाव में BJP की हैट्रिक…37 सीटों पर सिमटी Congress …तो अनिल विज ने किया कटाक्ष

Share This Article
Exit mobile version