Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के लिए पहुंची एएसआई टीम के विरोध के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस के ऊपर जमकर पथराव और अवैध हथियारों से फायरिंग की जिसके बाद संभल हिंसा को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई।संभल हिंसा (Sambhal violence) की जांच कर रही टीम को फॉरेंसिक जांच के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूसों के खोखे बरामद हुए हैं जिसके बाद एनआईए समेत केंद्रीय खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
Read More: UP कॉलेज में हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने सात छात्रों को किया गिरफ्तार..
संभल हिंसा में जुड़े पाकिस्तान के तार

बताया जा रहा कि,संभल (Sambhal) में पुलिस के ऊपर उपद्रवियों ने हमला करने के लिए पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूसों का इस्तेमाल किया इसकी पुष्टि हिंसाग्रस्त क्षेत्र में मिले खोखों से हुई है मंगलवार को फॉरेंसिक टीम को जांच के दौरान 5 ऐसे खोखे और कारतूस बरामद हुए हैं।संभल एसपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि,उपद्रवियों ने पहले से निर्धारित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है उपद्रवियों ने पहले सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा उसके बाद पुलिस के ऊपर पथराव और फायरिंग की जिन क्षेत्रों में उपद्रवियों द्वारा सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा गया है टीम की मदद से उनकी डीवीआर को रिकवरी करने का काम किया जा रहा है।
हिंसाग्रस्त क्षेत्र से बरामद हुए पाकिस्तान निर्मित खोखे और कारतूस

संभल हिंसा (Sambhal violence) की जांच के लिए पहुंची एलआईयू की टीम ने पाकिस्तान निर्मित खोखा और कारतूस घटनास्थल से बरामद किया है एलआईयू की टीम ने मेटल डिटेक्टर की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जहां टीम को अमेरिकन निर्मित 312 के दो खोखे मिले हैं।संभल हिंसा की जांच एसआईटी की दो टीमें कर रही हैं इनमें से एक टीम की अध्यक्षता एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा कर रही हैं जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व एएसपी उत्तरी श्रीश्चंद्र कर रहे हैं एसआईटी की टीम लगातार छानबीन कर रही है इसी छानबीन के दौरान टीम को जांच में मौके से पाकिस्तान और अमेरिकन निर्मित खोखे और कारतूस बरामद हुए हैं।
Read More: Google Map फिर निकला धोखेबाज! Bareilly में नहर में गिरी कार, तीन लोग बाल-बाल बचे
संभल हिंसा में जेलर,डिप्टी जेलर पर गिरी गाज

वहीं संभल (Sambhal) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा पर सियासत भी खूब जोरों-शोरों से हो रही है लोकसभा से लेकर सड़क तक विपक्ष संभल मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है जिसके चलते आज सुबह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब संभल जाने के लिए निकले तो उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस द्वारा रोक लिया गया जिसके बाद वह दिल्ली लौट गए।संभल हिंसा में आरोपियों की गिरफ्तारी मामले में सपा नेताओं के जेल में आरोपियों से मुलाकात के मामले में शासन ने सख्त कार्रवाई की।
शासन के आदेश पर जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित किया गया है सपा नेता एसटी हसन के साथ सपा विधायक नवाब जान और चौधरी समरपाल सिंह के साथ कई सपा नेताओं ने जेल में आरोपियों से मुलाकात की थी जिसके बाद जेलर और डिप्टी जेलर के ऊपर गाज गिरी है।