PAK vs NED World Cup Highlights 2023: पाकिस्तान ने जीत से किया आगाज, नीदरलैंड को 81 रनो से दी मात

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • PAK vs NED World Cup Highlights 2023:

PAK vs NED World Cup Highlights 2023: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ल्डकप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड के बीच शनिवार को 9 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान विश्वकप 2023 मैच की पहला मुकाबला खेलते हुए नीदरलैंड को 81 रनो से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट ए़डवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान टीम टॉस हारकर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 41 ओवर में 10 विकेट खोकर 205 रन बनाकर आलाउट हो गई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान टीम

आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फख़र जमान 15 गेंद पर 3 चौको की मद्द से 2 रन बनाकर लोगान वेरजस वैन बीक ने बोल्ड किया। पकिस्तान टीम को पहला झटका दिया। इमामुलहुक ने 19 गेंद पर 2 चौके लगाकर 15 रन बनाए। पॉल वैन मीकेरेन ने आर्यन दत्त के हांथो कैंच करवाया। कप्तान बाबर आजम ने 18 गेंद पर 5 रन बनाए। कोलिन अकरम्मन ने साकिब जुलफिकर के हांथो कैंच करवाया। इसके बाद विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान और सउद शकील ने मिलकर पारी को संभाला। रिजवान शानदार पारी खेलते हुए 75 गेंद पर 8 चौको की मद्द से 68 रनों ने की पारी खेली। रिजवान को बास डी लीडे ने बोल्ड कर लिया।


शौद शकील ने 52 गेंद पर 9 चौके, 1 छक्के की मद्द से 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। आर्यन दत्त ने शकीब जुलफिकर के हांथो कैंच करवाया। इत्तेफाक अहमद 11 गेंद पर 9 रन बनाकर बास डी लीडे का शिकार बने। इत्तेफाक का कैंच विकेट कीपर व कप्तान स्कॉट इडवर्डस ने पकड़ा। मोहम्मद नवाज ने 43 गेंद पर 4 चौको की मद्द स 39 रन बनाए। मोहम्मद नवाज को पॉल वैन मीकेरेन रन आउट कर दिया। शादाब खान ने 34 गेंद पर 2 चौके, 1 छक्के की मद्द से 32 रन बनाए।

Read more: Asian Games 2023 में भारत ने रचा इतिहास , जिते 100 मेडल..

बास डी लीडे ने झटके 4 विकेट

नीदरलैंड के आलराउंडर बास डी लीडे ने विश्वकप 2023 में शानदार प्रर्दशन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट झटके। इसके अलावा कोलिन अकरम्मन को भी 2 विकेट मिले। आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन को एक-एक विकेट की सफलता मिली।

नीदरलैंड की शुरुआत रही खराब

आईसीसी विश्वकप 2023 में नीदरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ मिले 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रनों पर आलाउट हो गई। नीदरलैंड की तरफ से बास डी लीडे और विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए। बास डी लीडे ने 68 गेंद पर 6 चौके, 2 छक्के की मद्द से 67 रनों की शानदार पारी खेली। विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंद पर 4 चौके, 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया। लोगान वेरजस वैन बीक ने 28 गेंद पर 3 चौके, 1 छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान की ओर से चटके इन खिलाड़ियो ने चटके विकेट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ ने 3 विकेट और हसन अली ने 2 विकेट चटके। इसके अलावा शाहीन अफरीदी , इत्तेफाक अहमद, मोहम्मद नवाज,औउ शादाब खान को 1-1 सफलता मिली।

Share This Article
Exit mobile version