Madhya Pradesh के दमोह में भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Damoh Road Accident

Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह में ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि,ट्रक की टक्कर में ऑटो बुरी तरह से नीचे दब गई जिसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना दमोह में कटनी स्टेट हाईवे के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के पास हुई।

Read More:Barabanki में CM योगी ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण,जयंती से पूर्व अर्पित की पुष्पांजलि

दमोह में भीषण सड़क हादसा

यह भीषण सड़क हादसा दमोह में देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के करीब बांदकपुर रोड पर हुआ जहां एक परिवार ऑटो में सवार होकर जा रहा था इसी दौरान पीछे से एक ट्रक आया और ऑटो को रौंदते हुए निकल गया।राहगीरों की मदद से पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

Read More:CM Yogi का सख्त निर्देश! खाने-पीने की चीजों में गंदगी मिलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई, सभी होटल-रेस्टोरेंट की होगी जांच

सीएम मोहन यादव ने हादसे पर जताया दु:

वहीं भीषण सड़क हादसे की सूचना पर दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।सड़क हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया।इस दौरान उन्होंने लिखा कि,दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर बेहद दुखद है।इसमें कई अनमोल जानें गई हैं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दिवंगत आत्माओं के परिवारों के साथ है।इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि,राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया है।

Read More:UP टू Maharashtra एनकाउंटर पर सियासी बयानबाजी तेज…बदलापुर यौन शोषण मामले में आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर मचा बवाल

नशे की हालत में था ट्रक चालक

सड़क हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर की पहचान नीरज सिंह लोधी के रूप में हुई है। जो कि छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला है।आरोपी शराब के नशे में ट्रक चला रहा था जिस वक्त आरोपी को पुलिस ने पकड़ा तो वह इस हालत में भी नहीं था कि,सवालों के ठीक से जबाव दे सके।पुलिस आरोपी ट्रक चालक को  मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर गई जहां रिपोर्ट में ट्रक चालक के नशे में होनी की पुष्टि हो गई इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि,ट्रक ड्राइवर के नशे के चलते एक भरा पूरा परिवार हमेशा के लिए मौत के आगोश में समा गया।

Share This Article
Exit mobile version