Pahalgam Terror Attack:जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम स्थित बायसरन घाटी में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई, जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों का हाथ बताया जा रहा है।
आतंकियों की पहचान
सूत्रों के मुताबिक, इस हमले को अंजाम देने वाले चार आतंकियों में से दो स्थानीय हैं, जिनकी पहचान आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख के रूप में हुई है। आदिल लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है और बिजबेहड़ा का रहने वाला है, जबकि आशिफ जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित है और त्राल के मोंघामा इलाके का निवासी है।
दहशत फैलाना था मकसद
हमले में शामिल दो अन्य आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक की पहचान अबू तलहा के रूप में की गई है। वहीं, दो हमलावर पश्तून भाषा बोलते सुने गए, जिससे स्पष्ट होता है कि वे पाकिस्तानी थे। आतंकी संगठन पर्यटकों को निशाना बना कर घाटी में दहशत फैलाना चाहते थे।बताया जा रहा है कि आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक लगातार एके-47 से गोलीबारी की। पर्यटकों को निशाना बनाकर चुन-चुनकर गोली मारी गई। यह भी सामने आया है कि दो आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहन रखा था, जिससे पूरे हमले की रिकॉर्डिंग की गई।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर…
हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। NIA, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। ड्रोन और हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके में सघन निगरानी की जा रही है। पूरे जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Read More:Pahalgam Terror Attack:आतंकियों ने छीन ली खुशियां! 7 दिन पहले हुई शादी, अब तिरंगे में लिपटकर लौटा शवRead More:
एजेंसियों ने आतंकियों के स्केच किया जारी
हमलावरों की पहचान में मदद के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए हैं। इनमें आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तलहा के नाम प्रमुख हैं। बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद आतंकी पास के पहाड़ी जंगलों में भाग गए हैं, जहां उनकी तलाश की जा रही है।
