Pahalgam Terror Attack Live:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गंभीर हमले को लेकर दिल्ली में बैक-टू-बैक हाई लेवल मीटिंग्स कीं। इन बैठकों में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुख शामिल रहे। इस बैठक में पीएम मोदी ने सेना को साफ संदेश दिया: “टारगेट, टाइम और टेक्निक – सब कुछ सेना तय करे।”
राफेल विमानों की पेट्रोलिंग से कांपा पाकिस्तान
हमले के तुरंत बाद भारत की वायुसेना ने एलओसी के नजदीक चार राफेल लड़ाकू विमानों की पेट्रोलिंग कराई, जिसकी खबर पाकिस्तान की मीडिया में प्रमुखता से दिखाई गई। इससे साफ जाहिर होता है कि भारत की सैन्य तैयारियों ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। पाकिस्तानी मीडिया में यह दावा किया गया कि राफेल की लो-एल्टीट्यूड फ्लाइट ने एलओसी के आसपास हलचल मचा दी है।राफेल जैसे एडवांस्ड फाइटर जेट्स की तैनाती और उड़ानें यह संकेत दे रही हैं कि भारत इस बार जवाब देने में देरी नहीं करेगा। पाकिस्तान में इस बात को लेकर चिंता गहराती जा रही है कि भारत कड़ा कदम उठा सकता है।
Read more :Bank holiday: मई 2025 में बैंक रहेंगे 12 दिन बंद.. जानें पूरी छुट्टियों की लिस्ट
400 लोगों की मौजूदगी से खतरा और बढ़ा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम आज फिर से पहलगाम के हमले वाली जगह पहुंचेगी। यहां थ्रीडी मैपिंग के जरिए हमले की पूरी घटना को रिक्रिएट किया जाएगा, ताकि हमलावरों की गतिविधियों की गहराई से जांच हो सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यह हमला हुआ, तब बैसरन घाटी में करीब 400 लोग मौजूद थे, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई थी।
Read more :Bajaj Finance Shares:बजाज फाइनेंस शेयर में 5% की गिरावट…तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों में सतर्कता
पर्यटकों को राहत
हमले के बाद पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई पर्यटक बुकिंग रद्द करता है, तो होटल मालिक या ट्रैवल एजेंसियां उससे कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेंगी। इससे राज्य में पर्यटन पर पड़ा असर थोड़ा कम होने की उम्मीद है।
Read more :Basava Jayanti 2025: जानिए बसवन्ना की जीवन यात्रा, इस पर्व का महत्व और इसे कैसे मनाते हैं
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम का बयान
इसी बीच छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार हुए हैं और भारत में शरण ले चुके हैं, उनकी स्थिति को केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में संवेदनशीलता से देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Read more :Assam HS Result 2025: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें ऑनलाइन चेक और डाउनलोड
भारत की रणनीति से पाकिस्तान में हड़कंप
पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिर्फ कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया नहीं दी है, बल्कि सैन्य स्तर पर मजबूत संदेश भी दिया है। राफेल की गश्त, सेना को मिली छूट और कूटनीतिक स्तर पर गतिविधियां साफ इशारा कर रही हैं कि भारत अब जवाबी कार्रवाई में पूरी तरह गंभीर है। आने वाले दिनों में पाकिस्तान को भारत की नई रणनीति का सामना करना पड़ सकता है।