Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव का अब केवल अंतिम चरण बचा है.7 चरणों में देश में हो रहे चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं अब केवल सातवें चरण का मतदान होना है.7 चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं.7वें चरण के मतदान में सबसे हॉट सीट यूपी की वाराणसी है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं।
Read More:इन शहरों में पारा 50 के पार, जानें UP से दिल्ली तक कैसा रहेगा मौसम?
ओवैसी का PM मोदी के ऊपर निशाना
इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए यूपी पहुंचे.जहां यूपी के वाराणसी में जनसभा के दौरान औवैसी ने पीएम मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा….अगर पीएम मोदी मुंबई जाकर एक्टिंग करें तो विश्व के सारे अवॉर्ड उन्हें मिलेंगे…जब से बीजेपी आई है भारत के 17 करोड़ मुसलमानों का वो हाल है जो हिटलर के जमाने में यहूदियों का था…..ओवैसी ने कहा,यहूदियों के साथ जो हिटलर ने किया 2014 से अब तक वही भारत में मुसलमानों के साथ हो रहा।
Read More:Election 2024: आरक्षण पर फिर छिड़ा बवाल, आखिर कौन मार रहा किसका हक ?
सपा-कांग्रेस के ऊपर जमकर बोला हमला
वाराणसी के बाद मिर्जापुर में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा,मुसलमानों को पहले से आरक्षण मिल रहा है….सपा सिर्फ मुस्लिम-यादव के नाम पर दरी बिछवाने और नारा लगवाने का काम कर रही है…उन्होंने कहा,कांग्रेस ने 328 में से 19,सपा ने 62 में से 4 और भाजपा ने 441 सीटों में से सिर्फ 1 सीट पर मुसलमान को टिकट दिया है।
Read More:‘हम देश की अर्थव्यवस्था को जम्ट स्टार्ट करने जा रहे..’Rahul Gandhi ने बांसगांव से भरी हुंकार
PM मोदी के लिए माधवी लता ने किया चुनाव प्रचार
तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से ओवैसी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता भी वाराणसी में पीएम मोदी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची.माधवी लता ने मंगलवार को वाराणसी में कहा कि,मजबूत सरकार ने धारा 370 को खत्म कर दिया…अब वही सरकार पीओके वापस लाकर भारत मां को ताज पहनाएगी….आज कश्मीर का नौजवान खुश है क्योंकि अब उसे आतंकवादी नहीं समझा रहा है.माधवी लता ने कहा,राहुल गांधी अगर कश्मीर जा पा रहे हैं तो वो आज का बदला हुआ माहौल है।
Read More:‘इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला’दुमका में बोले PM मोदी
हैदराबाद में इस बार इतिहास बनने जा रहा-माधवी लता
हैदराबाद में ओवैसी को चुनौती देने के सवाल पर माधवी लता ने कहा,हैदराबाद में इस बार इतिहास बनने जा रहा है.माधवी लता ने दावा किया है कि,13 मई को हैदराबाद में हुई वोटिंग में धांधली हुई है.उन्होंने दावा किया है कि,माइनॉरिटी वाले बूथ पर एक्स्ट्रा वोटिंग हुई है जिन बूथों पर हिंदू वोटर ज्यादा रहे हैं वहां पर 7 बजे वोटिंग बंद हो गई जबकि माइनॉरिटी बूथ पर रात के 9 बजे तक वोटिंग होती रही।