AAP के सुंदरकांड पर भड़के ओवैसी,केजरीवाल को बताया RSS का छोटा रिचार्ज

Mona Jha
By Mona Jha

Owaisi News : 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है।वहीं केजरीवाल सरकार ने आम आदमी पार्टी ने अपने सभी विधानसभा में 16 जनवरी से सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेने का ऐलान किया, जिसको लेकर असदुद्दीन औवैसी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि- इन लोगों ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था कि वो सिर्फ़ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं।”

Read more : Punjab के CM भगवंत मान को जान से मारने की मिली धमकी…

“AAP को आरएसएस का छोटा रिचार्ज बताया- ओवैसी

बता दें कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि- “केजरीवाल की पार्टी (AAP) को आरएसएस का छोटा रिचार्ज बताया ” इस दौरान इन्होनें अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “‘RSS के छोटे रिचार्ज ने फैसला किया है कि दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। ये फ़ैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया। आपको याद दिला दूं के इन लोगों ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था कि वो सिर्फ़ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं। क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? असल बात तो यही है के इन्हें इंसाफ़ से परहेज़ है। संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं।’

Read more : Shahi Idgah पर हिंदू पक्ष को झटका,SC ने HC के फैसले पर लगाई रोक

हिंदुत्व को मज़बूत करते रहो-असदुद्दीन

AIMIM चीफ असदुद्दीन ने आगे कहा कि – “हम बाबरी की बात भी ना करें, आप न्याय, मोहब्बत, फ़लाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मज़बूत करते रहो। वाह!’ वहीं आम आदमी पार्टी मंगलवार से दिल्ली की हर विधानसभा में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने जा रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 3 बजे अपनी पत्नी सुनीता के साथ रोहिणी के मंदिर में सुंदरकांड पाठ करेंगे। इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए अरविंद केजरीवाल ने दी है।

Share This Article
Exit mobile version