रातों रात अडानी ने लगाई लंबी छलांग…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

उद्योगपति गौतम अडानी ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाते हुए दो और अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अडानी की नेटवर्थ में रातभर में बंपर इजाफा देखने को मिला है।

Adani Net Worth: गौतम अडानी की एक बार फिर से अरबपतियों की लिस्ट में शानदार वापसी देखने को मिल रही है। सोमवार को जहां उनकी संपत्ति में 2.92 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और वे 20वें नंबर पर पहुंच गए थे, तो वहीं महज 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने दो और अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है। लगातार उनकी संपत्ति में हो रहे इजाफे के बाद में उनकी नेटवर्थ बढ़कर 65.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इन दो पायदान की छलांग के साथ अब गौतम अडानी दुनिया के 18वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।

मुकेश अंबानी से इतना पीछे अडानी…

अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी के साथ ही मुकेश अंबानी भी लंबे समय से काबिज हैं. Adani की नेटवर्थ में आए उछाल के चलते अब एशिया के सबसे अमीर इंसान Mukesh Ambani से उनका फासला और भी कम हो गया है। बता दें कि रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी 94.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में 11वें पायदान पर काबिज हैं। दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ में अब 28.7 अरब डॉलर का अंतर है।

24 घंटे में 18वें स्थान पर पहुंचे अडानी…

Bloomberg Billionaires Index से मिली जानकारी के मुताबिक, अडानी की नेटवर्थ सिर्फ 24 घंटे में करीब 17,780 करोड़ रुपये बढ़ गई है, जिसके बाद में वह 2 और पायदान ऊपर आ गए हैं। इस समय वह अरबपतियों की लिस्ट में 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इन दो अरबपतियों को पीछे छोड़ा…

रात भर में ही गौतम अडानी ने सोमवार तक 18वें और 19वें नंबर पर मौजूद दो अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, अडानी की संपत्ति में 2.14 अरब डॉलर का उछाल आया, तो वहीं अब तक 18वें नंबर पर मौजूद Charles Koch की संपत्ति 145 मिलियन डॉलर कम होकर 64.3 अरब डॉलर रह गई और वे 19वें पायदान पर गए। वहीं Julia Flesher Koch & Family की नेटवर्थ में भी गिरावट आई और ये भी 145 मिलियन डॉलर घटकर 64.3 अरब डॉलर पर आ गई। कोच फैमिली की संपत्ति में आई गिरावट का असर अडानी की रैंकिंग पर पड़ा है।

Share This Article
Exit mobile version