अति आत्मविश्वास होता है घातक,जरा सी चूक पलट देती है पांसा: Dr Narottam Mishra

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

दमोह संवाददाता: स्वामी सिंह

Damoh: आगामी लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए सागर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी व पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को दमोह भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने सभी को अति आत्मविश्वास से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि हम जीतेंगे यह विश्वास होना चाहिए, लेकिन हम ही जीतेंगे यह आतिआत्मविश्वास से दूर रहना चाहिए। यह अतिआत्मविश्वास कभी कभी बहुत घातक हो जाता है। जरा सी चूक परिणाम बदल देती है।

read more: Mirzapur News: आकाशीय बिजली ने जमकर ढहाया कहर, तीन की मौत चार झुलसे

मध्य प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की

पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बांदकपुर श्री जागेश्वर नाथ प्रभु के दर्शन और पूजन कर मध्य प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. बैठक में जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया, दमोह लोकसभा संयोजक जाहर सिंह, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सोनाबाई, पूर्व विधायक प्रदुम्न सिंह, लोकसभा विस्तारक बृजेश सिंह चौरसिया मंचाशीन रहे। मंच संचालन लोकसभा सहसंयोजक श्याम शिवहरे ने किया।

डॉ मिश्रा ने बैठक को किया संबोधित

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि आपको पता है कि सबसे कठिन चुनाव कौन सा होता है। हमारे वरिष्ठ नेता व देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी यह सवाल हमारी एक बैठक में किया था। तब किसी ने पंच, सरपंच तो किसी ने पार्षद,विधायक के चुनाव को सबसे कठिन बताया था। लेकिन सब गलत निकले क्योंकि अमित शाह जी ने बताया था कि सबसे कठिन चुनाव वह होता है जब हम जीत के प्रति आश्वस्त हो जाते है, हम मान लेते है कि जीत हमारी ही होगी। यह अतिआत्मविश्वास ही कई बार परिणाम बदल देता है। हम जीतते जीतते हार जाते है।

‘ध्यान रखे जीत से पहले न जीत होती’

डॉ मिश्रा ने कहा कि हम जीतेंगे यह विश्वास होना चाहिए, लेकिन हम ही जीतेंगे यह अतिआत्मविश्वास कभी नही होना चाहिए। यह कभी बड़ा घातक सिद्ध होता है। हमे इतिहास से सीखना चाहिए कि इसी अतिआत्मविश्वास ने देश,समाज को कितने बड़े बड़े नुकसान दिए है। डॉ मिश्रा ने कहा ध्यान रखे जीत से पहले न जीत होती है.

read more: किसानों के मार्च पर Congress का केंद्र सरकार पर हमला,MSP कानून को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा दावा

Share This Article
Exit mobile version