China: चीन में बच्चों में रहस्यमयी निमोनिया की बीमारी का कहर देखकर भारत में भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लेकर एडवायजरी जारी कर दी है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि,सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश श्वास संबंधी बीमारी को लेकर सतर्क हो जाएं और अस्पतालों में बीमारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करें।
स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किए निर्देश…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का कहना है कि,चीन के बच्चों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया और इंफ्लूएंजा फ्लू की बीमारी तेजी से फैल रही है जिसके चलते भारत में भी सरकार इस रहस्यमयी बीमारी पर अपनी नजर बनाए रखी है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी निगरानी बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं अस्पतालों में बीमारी से निपटने के लिए सभी तरह की तैयारियां पहले से कर ली जाएं इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
एच9एन2 के बढ़ते मामलों और बच्चों में सांस की बीमारी…
आपको बता दें कि,चीन के उत्तरी क्षेत्र में तेजी से फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एन2 के बढ़ते मामलों और बच्चों में सांस की बीमारी होने की समस्या को लेकर भारत में भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया है।राज्यों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी तरह के सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चों में निमोनिया के मामलों का तत्काल पता लगाने का निर्देश दिया है।अस्पतालों में ऑक्सीजन व बेड की व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके खास निर्देश दिए गए हैं।
Read more: टनल में 41 मजदूर फंसे, रेस्क्यू का 16वां दिन आज, हाथ नही लगी सफलता…
दिशा-निर्देशों का पालन करें…
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत की ओर से राज्यों को जारी एक पत्र में बताया गया है कि,इन्फ्लूएंजा संक्रमण के लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण से काफी मिलते-जुलते हैं।ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि,सभी राज्य कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्व से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को जल्द से जल्द बीमारी से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर एक्शन रिपोर्ट साझा करने की अपील की है।
WHO ने बताया…
वहीं चीन के बच्चों में सांस की बीमारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को पहले से सतर्क रहने की सलाह दी थी.भारत को भेजे गए ई-मेल के जरिए WHO ने बताया कि,चीन में फैले इस संक्रमण से बचने के तरीके कोविड19 जैसे हैं कोरोना महामारी में जिस तरह से लोगों ने जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन किया था उसी तरह से इस रहस्यमयी बीमारी से भी बचा जा सकता है।WHO ने इस बीमारी को लेकर चीन से अतिरिक्त जानकारी मांगी है क्योंकि चीन के इसी इलाके से कोरोना वायरस की शुरूआत हुई थी जिसकी वजह से दुनिया भर में हाहाकार मचा था इसलिए जरूरी है कि,चीन में फैली एक बार फिर से रहस्यमयी बीमारी के चलते दुनिया के बाकी देश पहले से अलर्ट हो जाएं।