दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी…

Mona Jha
By Mona Jha

Weather Update News : दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। आसमान में बारिश के काले बादल छाए हुए हैं। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश भी दर्ज की जा रही है। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश को कवर करते हुए मानसून पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है और अगले 48 घंटों में पूरे प्रदेश में फैल जाएगा। इस बीच, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भारी बारिश से परेशानी बढ़ गई है।

पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो गई हैं और मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। अरुणाचल प्रदेश में टेलीफोन की लाइनें टूट गई हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत 18 राज्यों में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Read more :New Crime Laws: 1 जुलाई से नए आपराधिक कानूनों का प्रारंभ, हत्यारों को 302 नहीं 101 के तहत मिलेगी सजा

मैदानी इलाकों में भारी बारिश

मैदानी इलाकों में मानसून की बारिश का आंकड़ा सामान्य होने के बावजूद, आने वाले दिनों में पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश के छह जिलों—पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चंपावत—में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त, देहरादून, नैनीताल, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।

Read more :NIA ने तमिलनाडु में हिज्ब उत-तहरीर के संगठन पर की छापेमारी

पूरे देश में चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पूर्व राजस्थान, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी यूपी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति है। इसके कारण हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई। मानसून पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ और क्षेत्रों में आगे बढ़ा है और दो दिन में पूरे देश में पहुंच जाएगा।

Read more :Team India को PM मोदी,नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी जीत की बधाई

पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, असम समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और प. बंगाल के कुछ हिस्सों, केरल, तमिलनाडु में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में अगले सात दिनों तक आंधी-तूफान के साथ मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

Read more :Odisha में जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां तेज, रथयात्रा में शामिल होंगी राष्ट्रपति

पूर्वी राजस्थान में आज जोरदार बारिश के आसार

राजस्थान के लिए मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 तीन तक प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है।

Share This Article
Exit mobile version