Sultanpur: वैसे तो सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के दावे बड़े बड़े हैं, लेकिन इनकी हकीकत आप जानेंगे तो होश उड़ जायेंगे। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मेनका गांधी जिले के लंभुआ तहसील में फायर ब्रिगेड की जिस उपलब्धि का गुणगान कर रही हैं पिछले 4 साल से वो अभी तक अधूरा है। ऐसे में विपक्षी पार्टियों ने इनके दावों की पोल खोल दी है। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी, बजट के अभाव में कार्य न पूरा होने की बात कह रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि सांसद महीने में दो बार जिले के दौरे पर रहती हैं। आलाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करती हैं। लेकिन करोड़ों का ये महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अभी तक अधूरा है, उसपर किसी की निगाह अभी तक क्यों नही गई।
read more: Gonda में मुठभेड़,पुलिस और बदमाश के बीच हुई झड़प में बदमाश के पैर में लगी गोली
फायर ब्रिगेड स्टेशन बनने का कार्य अधूरा
दरअसल, 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद मेनका गांधी ने जिले की चारों तहसील मुख्यालयों लंभुआ, कादीपुर, जयसिंहपुर और बल्दीराय में नए अग्निशमन केंद्र बनवाने की बात कही थी ताकि आग लगने की घटनाओं पर जल्द से जल्द काबू किया जा सके। कादीपुर और जयसिंहपुर में फायर ब्रिगेड तो बन गया लेकिन लंभुआ में पिछले चार सालों में बन रहा फायर ब्रिगेड स्टेशन अभी तक अधूरा है। जबकि, बजट के अभाव में बल्दीराय अग्निशमन केंद्र की अभी तक शुरुवात हुई नही हुई। लेकिन सांसद मेनका गांधी अपने चुनाव प्रचार के दौरान इसे पूरा बताती फिर रही हैं। लंभुआ में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों ने मेनका गांधी से सवाल किया तो वे दंग रह गई और संबंधित आलाधिकारियों से वार्ता कर बताने की बात कही है।
मेनका गांधी की बयानबाजी पर विपक्षियों की प्रतिक्रिया
वहीं मेनका गांधी की बयानबाजी पर विपक्षियों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। युवक कांग्रेस लंभुआ के विधानसभा अध्यक्ष संतोष वर्मा ने सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उनकी माने तो इस सरकार में केवल दावे ही किए जाते हैं लेकिन वो धरातल पर नहीं उतर रही है।
उन्होंने कहा पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी और सांसद मेनका गांधी द्वारा इस फायर ब्रिगेड का शिलान्यास किया गया, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ। गर्मी प्रचंड पर है और फसल भी खेतों में तैयार है. ऐसे में अग्निकांड होने पर उन्हें केवल गाड़ियों का ही इंतजार करना पड़ेगा। वहीं सबसे बड़ा खुलासा फायर ब्रिगेड के अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा ने कर दिया। उनकी माने तो बजट के अभाव में फायर ब्रिगेड का कार्य अभी भी अधर में है।
read more: BJP की ओर से किसने दिया ऑफर? चुनाव आयोग ने शिकायत पर Atishi से मांगा जवाब