रेल मंत्री के भाषण के दौरान विपक्षी सांसद ने मारा ताना.. तो भड़के Ashwini Vaishnaw ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Ashwini Vaishnaw

Ashwini Vaishnaw Attacks Opposition: आज लोकसभा में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के भाषण के दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिला. रेल मंत्री (Railway Minister) ने रेलवे में किए जा रहे सुधारों और लोको पायलट की व्यवस्था के बारे में सदन को जानकारी दे रहे थे, तभी विपक्षी सांसदों ने उन्हें ‘रील मंत्री’ कहकर ताना मारा. यह सुनकर अश्वनी वैष्णव, जो आमतौर पर शांत स्वभाव के होते हैं, भड़क गए और उन्होंने नाराजगी जताते हुए विपक्षी सांसदों को चुप रहने की चेतावनी दी.

Read More: दो दिन पूर्व CM योगी ने जैसा कहा वैसा ही हुआ, Ayodhya में पकड़ा गया Gangrape का आरोपी

अश्वनी वैष्णव ने दिया जोरदार जवाब

अश्वनी वैष्णव ने दिया जोरदार जवाब

बताते चले कि रेल मंत्री (Ashwini Vaishnaw) ने स्पष्ट किया कि लोको पायलट रेलवे मंत्रालय के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और उनके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. जब लोको पायलट अपनी ड्यूटी पूरी कर लेते हैं, तो वे आराम करते हैं. इसी संदर्भ में विपक्षी सांसद ने उन्हें ‘रील मंत्री’ कहकर उपहास किया. इस पर अश्वनी वैष्णव ने जवाब देते हुए कहा, “हम लोग सिर्फ रील बनाने वाले नहीं हैं. हम मेहनत करने वाले लोग हैं, काम करने वाले लोग हैं। आपकी तरह रील बनाकर दिखाने वाले नहीं हैं.”

अश्वनी वैष्णव ने नाराजगी जताई

जब अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बार-बार ‘रील मंत्री’ शब्द का उल्लेख किया और नाराजगी जताई, तो सदन में हंगामा मच गया. उन्होंने ऊंची आवाज में कहा, “बैठो, चुप बैठो. कुछ भी बोल देते हैं.” इसके बाद उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से अपील की कि “हाउस को ऑर्डर में लाइए. यह क्या तरीका है. कुछ भी बोल देते हैं.” इस हंगामे के बीच सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी विपक्षी सांसदों का विरोध किया और स्थिति को संभालने की कोशिश की.

Read More: Aligarh में कार और कैंटर की भीषण टक्कर, 5 मजदूरों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

अश्वनी वैष्णव ने शांतिपूर्वक अपना भाषण पूरा किया

अश्वनी वैष्णव ने शांतिपूर्वक अपना भाषण पूरा किया

सदन में चल रहे हंगामे के दौरान लोकसभा स्पीकर ने रेल मंत्री (Ashwini Vaishnaw) से कहा कि “आप किसी भी व्यक्ति का रिस्पांस मत करें.” इस निर्देश के बाद अश्वनी वैष्णव ने शांतिपूर्वक अपना भाषण पूरा किया और रेलवे में की गई भर्तियों और सुधारों की जानकारी दी. इस प्रकार, एक गंभीर मुद्दे पर भाषण देने के दौरान सदन में उत्पन्न विवाद ने संसद के कार्यवाही को प्रभावित किया.

कांग्रेस और सपा पर लगाए झूठ फैलाने के आरोप

लोकसभा में रेल मंत्री (Railway Minister) अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अयोध्या के पुराने रेलवे स्टेशन की एक दीवार के नुकसान को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने इस घटना को सोशल मीडिया पर इस तरह से पेश किया जैसे अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन पर दीवार गिरी हो. अश्वनी वैष्णव ने इसे झूठी और भ्रामक जानकारी करार देते हुए सवाल उठाया कि इस तरह के झूठ से देश का विकास और प्रगति कैसे संभव होगी.

Read More: Jaipur में भारी बारिश का कहर.. सड़कें जलमग्न, बेसमेंट में भरा पानी ..3 लोगों की मौत

‘पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए’

'पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए'

रेल मंत्री (Ashwini Vaishnaw) ने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि उन्होंने अपने शासनकाल में रेलवे के हित में क्या काम किए हैं. अश्वनी वैष्णव ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि वे सच को तोड़-मरोड़ कर पेश करके जनता को गुमराह कर रहे हैं और इस प्रकार की राजनीति से देश की प्रगति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

Read More: Rajendra Nagar पहुंचना जया प्रदा को पड़ा भारी..प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वापस लौटाया

Share This Article
Exit mobile version