यूपी विधानसभा के बजट सत्र की 18 फरवरी से शुरुआत हो गई है विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च तक चलेगा।सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई लेकिन इस दौरान सपा और कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए जिसके बाद सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में सदन में सभी से शान्ति और सहयोग बनाए रखने की अपील की सीएम योगी ने कहा कि, जनता के मुद्दों पर स्वस्थ और सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए।
सत्र के पहले दिन सदन में जमकर हुआ हंगामा
यूपी विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन सदन में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा मचाया।इस बीच राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि,उनके अभिभाषण में जो पढ़ा जा रहा था उसमें झूठे आंकड़े दिए गए थे।सदन में मांग हो रही थी कि,महाकुंभ की भगदड़ में जो मौतें हुई हैं, उसके सही आंकड़ों को बताया जाए राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर सदन से चली गईं हमें लगता है वे महाकुंभ में हुई घटनाओं से दु:खी थीं इसलिए उन्होंने पूरे भाषण को पढ़ा ही नहीं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,विपक्ष का आचरण गैर जिम्मेदाराना
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसको विपक्ष का गैरजिम्मेदाराना आचरण बताया डिप्टी सीएम ने कहा कि,राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से सरकार प्रदेश में जो काम कर रही है उसकी जानकारी दी जाती है।समाजवादी पार्टी का आचरण हमेशा से ऐसा रहा है वह महामहिम राज्यपाल का आदर करने की बजाय हल्लाबोल करते हैं।समाजवादी पार्टी राजनैतिक पार्टी कम आरजकता फैलाने वाली पार्टी ज्यादा है।

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है- दयाशंकर सिंह
यूपी सरकार में परिवहन मंत्री मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विरोध पर कहा कि,विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है विपक्ष के लिए सदन एक अवसर होता है।सदन में वे अपनी बातों को उठा सकते हैं लेकिन विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है इसलिए वो जो हो रहा है उसका विरोध कर रहे हैं।
विपक्ष हर बात नेगेटिव सोचता है-सुरेश खन्ना
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा,विपक्ष का बहुत ही गैर- जिम्मेदाराना रवैया है।इनका काम विरोध करना है ये हर बात में नेगेटिव ही सोचते हैं।
Read More:UP विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत;विपक्ष ने किया विरोध,सदन में उर्दू-भोजपुरी पर गरमाया माहौल

सरकार रोजगार नहीं दे पा रही-अतुल प्रधान
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने सदन के बाहर खुद को जंजीरों में जकड़ कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया।उन्होंने कहा कि,सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है इसलिए लोग डंकी रुट से विदेश जा रहे हैं।सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए आने वाले समय में किसी भारतीय प्रवासी को हथकड़ियों से निर्वासित न किया जाये।
बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।हाथों में बैनर और तख्तियां लिए सपा सदस्यों ने नारे लगाये,“लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी, आरक्षण विरोधी सरकार, दलित विरोधी सरकार,संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी,नहीं चलेगी।”