सत्र के पहले दिन विपक्ष का हंगामा,अमित शाह के शपथ लेने पर राहुल गांधी ने खींचा सबका ध्यान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
parliament session

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र (Parliament Session)की आज से शुरुआत हो गई है.सत्र के पहले दिन लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने नियमानुसार नवनिर्वाचित सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.सदन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से सत्र के दौरान सहयोग की अपील की.सदन के सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा,संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है….ये वैभव का दिन है,आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में ये शपथ हो रहा है.अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी….आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नव निर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं सबका अभिनंदन करता हूं और सबको शुभकामनाएं देता हूं।

Read More: Parliament Session 2024 में विपक्ष का हंगामा, संसद में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे ‘INDIA’ गठबंधन के सांसद

संसद के सत्र की आज से शुरुआत

संसद के सत्र की आज से शुरुआत

संसद में प्रवेश से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा की और विपक्ष से सहयोग की भी अपील की है.पहले दिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता पक्ष की ओर से सबसे पहले पद की शपथ ली उनके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रोटेम स्पीकर के सामने पद की शपथ ली.संसद सत्र (Parliament Session) के पहले दिन आज कई तस्वीरें देखने को मिली जिसमें विपक्ष के सांसदों ने हाथों में संविधान की प्रति लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।सदन के भीतर से भी एक ऐसा ही दृश्य सामने आया जब अमित शाह शपथ लेने के लिए आगे बढ़े तो विपक्ष की ओर से राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया जिससे सबकी नजरें उनकी तरफ ही चली गईं।

राहुल गांधी ने संविधान लेकर जताया विरोध

राहुल गांधी ने संविधान लेकर जताया विरोध

दरअसल,हुआ ये कि…..गृह मंत्री अमित शाह जब अपनी बारी आने पर शपथ लेने के लिए आगे बढ़े तो विपक्ष की पहली कतार में बैठे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उन्हें संविधान की कॉपी दिखाने लगे.अमित शाह जैसे ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सामने आए तो संविधान की कॉपी हाथ में लेकर लहराने लगे.अमित शाह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद पद और गोपनीयता की शपथ ली है.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बार केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत दर्ज की.हालांकि, नियम के अनुसार उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ी…राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अभी रायबरेली से सांसद हैं।

Read More: दिल्ली शराब घोटाला में SC से अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नही

विपक्ष का पहले दिन दिखा हंगामा

विपक्ष का पहले दिन दिखा हंगामा

संसद का सत्र (Parliament Session) इस बार कई मामलों में खास है देश ने पहली बार अपने सांसदों का नई संसद में शपथ लेते देखा.आजादी के बाद पहली बार देश अपनी नवनिर्मित सांसद में नीतियां बनते देखेगा.नई संसद में इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा भी देखा जाएगा सदन में 10 सालों के बाद विपक्ष मजबूत स्थिति में नजर आएगा.इस बार सत्ताधारी एनडीए के पास 293 सांसद और विपक्ष के 234 सांसद हैं.सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच केवल 59 सांसदों का अंतर है.

सत्र की शुरुआत, हंगामा ज़ोरदार..सत्र की पूरी तैयारी, कौन पड़ेगा भारी..
Share This Article
Exit mobile version