Parliament Session 2024 में विपक्ष का हंगामा, संसद में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे ‘INDIA’ गठबंधन के सांसद

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
INDIA' alliance reached Parliament with a copy of the Constitution

Parliament Session 2024: 24 जून 2024 को 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) के पहले सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। इंडिया गठबंधन के सांसद सत्र की शुरुआत से पहले ही हाथों में संविधान की कॉपी लेकर प्रदर्शन करने उतरे। विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर के पद पर नियुक्त किए गए सदन के वरिष्ठ सदस्य भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शपथ दिलाई। महताब सात बार के सांसद रह चुके हैं और इस बार उन्होंने भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता है।

Read more: दिल्ली शराब घोटाला में SC से अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नही

शपथ ग्रहण समारोह

सत्र की शुरुआत के साथ ही प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन के सदस्य की शपथ दिलाई। इसके बाद चेयर के सहयोगी सांसदों को शपथ दिलाई गई और फिर मंत्रियों व बाकी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

Read more: Ayodhya में आज से 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली..

राहुल गांधी का विरोध और बयान

विपक्ष के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी संविधान के साथ जो कर रहे हैं, वह हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है। वे जो चाह रहे हैं, उसे हम होने नहीं देंगे, इसलिए हम आज संविधान की कॉपी शपथ लेने के दौरान लेकर गए।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि “हिंदुस्तान के संविधान को कोई भी शक्ति नहीं छू सकती है। हम इसमें कोई भी बदलाव नहीं होने देंगे।”

Read more: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने किया हंगामा

टीएमसी और कांग्रेस का आक्रोश

टीएमसी (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हम इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। जिस तरह से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की गई है, वह संवैधानिक प्रावधानों और पहले की मिसालों का स्पष्ट उल्लंघन है।”

राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के सभी सांसदों ने भी बीजेपी सरकार का विरोध किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने संविधान तोड़ने की कोशिश की, इसीलिए आज सभी दलों के नेता एक साथ आए हैं और विरोध कर रहे हैं। जहां गांधी की मूर्ति थी, उसे हटा दिया। बाबा आंबेडकर की मूर्ति को भी हटा दिया। हम वहीं प्रदर्शन कर रहे हैं। वे सभी लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ रहे हैं, इसलिए आज हम दिखाना चाहते हैं कि मोदी जी, आपको संविधान के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए।”

Read more: यूपी RO/ARO पेपर लीक में बड़ी कामयाबी,6 आरोपियों को STF ने किया गिरफ्तार

संसद में विपक्ष का हंगामा

सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी दलों ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर नाराजगी जाहिर की। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने संविधान की धज्जियां उड़ाने की कोशिश की है। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और संविधान की रक्षा करेंगे।”

इस हंगामे के बावजूद, संसद सत्र की कार्यवाही जारी रही। प्रोटेम स्पीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई मंत्रियों और सांसदों को शपथ दिलाई। आगे के दिनों में भी सत्र में हंगामे और बहस की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह सत्र काफी रोचक और महत्वपूर्ण हो सकता है।

सत्र की शुरुआत, हंगामा ज़ोरदार..सत्र की पूरी तैयारी, कौन पड़ेगा भारी..
Share This Article
Exit mobile version