MP Suspension Protest: संसद में हुई सुरक्षा में चूंक की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र में हंगामा करने की वजह से संसद से अभी तक कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, जिसके विरोध में विपक्षी दल लगातार हल्ला बोल रहा है। इसी कड़ी में आज INDIA गठबंधन सांसदों के निंबन के विरोध में सड़कों पर उतरेगा।
read more: LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती,नए साल से पहले कंपनी ने लोगों को दिया तोहफा
विपक्ष ने कसी कमर
लगातार हल्ला बोल रहा INDIA गठबंधन पूरी तरह से केंद्र पर निशाना साधने को लेकर कमर कसे बैठा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और गठबंधन के अन्य सदस्य सुबह 11 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और मीडिया को संबोधित करेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने इस दौरान सभी जिला मुख्यालयों पर भी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
विपक्षी गठबंधन केंद्र पर साधेगा निशाना
आपको बता दे कि विपक्षी गठबंधन जमकर केंद्र पर निशाना साधने वाला है। विरोध प्रदर्शन को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राष्ट्रीव्यापी विरोध प्रदर्शन भी होना है। इंडिया गठबंधन की ओर से सभी घटक दलों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने को कहा गया है।
146 सांसद निलंबित किए जा चुके
संसद की सुरक्षा में हुई चूंक की घटना पर विपक्षी दलों के सांसद गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे थे। इसी बयान को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने संसदन के शीतकालीन सत्र के दौरान जोरदार हंगामा किया। काफी देर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाई में लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही सांसदों के निलंबन की प्रक्रिया शुरु हुई। जिसमें अभी तक कुल 146 सांसद निलंबित किए जा चुके है।
संसद से विजय चौक तक किया मार्च
सभी निलंबित सांसदों के विरोध में गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के इस कदम के विरोध में संसद से विजय चौक तक मार्च किया। पहले विरोध प्रदर्शन के दौरान खरगे ने सरकार से लोकतांत्रिक तरीके से व्यवहार करने का आग्रह किया।
read more: आज बाजार में लॉन्च होगा POCO M6 5G,मिलेंगे ये दमदार फीचर्स