22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कौन शामिल होगा कौन नहीं इसको लेकर तमाम तरह के सवाल हैं.विपक्षी गठबंधन में भी देखें तो इस मुद्दे पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के एक समान विचार नहीं दिखाई दे रहे हैं.पीएम मोदी समेत देश के तमाम दिग्गज हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली हैं। हालांकि, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया है। इस लिस्ट में अब राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का नाम भी जुड़ गया है।
Read More:Kerala को पीएम मोदी की विकास परियोजनाओं की सौग़ात,गुरूवयूर मंदिर में भी किया दर्शन
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दो खेमों में बंटा विपक्षी दल
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में दो खेमे बन गए हैं। कुछ नेता समारोह में जाने की घोषणा कर चुके हैं तो उनके शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा और आरएसएस का इवेंट बता कर शामिल होने से इनकार कर दिया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता मिलने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान जारी कर कहा था कि,अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि,ये आरएसएस और भाजपा का कार्यक्रम है।
Read More:जानें Lok Sabha Election के लिए BJP का क्या है नया प्लान?
यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अयोध्या जाने की इच्छा जताई
वहीं यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्मल खत्री ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का संकेत दिया है। उन्होंने खुशी जताई है कि,उनकी जन्म-कर्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर बन कर तैयार हो गया है। अपने को राम भक्त बताते हुए उन्होंने कहा कि,वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 को अयोध्या जरूर जाएंगे।
Read More:निजी मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलसा,5 महिला को कराया गया मुक्त…
लालू यादव ने अयोध्या जाने से किया इनकार
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि,वो 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए नहीं जाएंगे। लालू यादव इंडिया अलायंस के बीच जारी सीट बंटवारे में हो रही देरी पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गठबंधन में सीटों का बंटवारा इतनी जल्दी नहीं होता।लालू यादव से पहले भी कई नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया है।
Read More:राम मंदिर के नाम पर फ्रॉड का नया ट्रेंड Mobile Apps के जरिए राम भक्तों को लगाया जा रहा चूना…
बात अगर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की करें तो उन्हें भी अयोध्या जाने का न्यौता गया है। हालांकि इस बारे में उन्होंने अपनी ओर से कुछ नहीं बताया है। वे कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर भी सस्पेंस बरकरार है।वहीं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि,हिमाचल प्रदेश की 98 प्रतिशत आबादी हिन्दू है, जिसकी आस्था राम में है। प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने तो प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक तक बता दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने आमंत्रण के लिए आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद का भी आभार जताया। उन्होंने कहा,ऐसे अवसर जीवन में बहुत कम मिलते हैं.वो इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह जरूर बनेंगे।