‘विरोधियों के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं’ झंझारपुर में जमकर गरजे अमित शाह

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान हो चुके है.तीसरे चरण के मतदान पहले सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनावी सभाएं करनी शुरु कर दी है. इसी क्रम में आज कंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि, पिछले 20 दिनों में अमित शाह का ये तीसरा बिहार का दौरा है.

Read More: संदेशखाली मामले में नहीं मिली ममता सरकार को राहत,SC से लगा बड़ा झटका

लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट

मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे अमित शाह ने लोकसभा प्रत्याशी एनडीए के जेडीयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से अपील की. मंच पर चढ़ते ही उन्होंने सीता माता की धरती से श्रीराम के नारे लगवाए. बता दे कि, मंच पर राज्यसभा सांसद संजय झा, नीतीश मिश्रा, शीला मंडल, मदन सहनी, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा समेत एनडीए के सभी विधायक मौजूद रहे. अमित शाह ने कहा कि देश को मजबूर नहीं मजबूत नेतृत्व चाहिए और वह नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं। विरोधियों के पास कोई चेहरा नहीं है.

‘I.N.D.I.A. में एक नहीं 4 पीएम कैंडिडेट’

उन्होंने कहा कि ये एक एक साल के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. एक साल शरद पवार, एक साल लालू, एक साल स्टालिन, एक साल अखिलेश जो कुछ बचा हुआ समय होगा राहुल बाबा को बनाया जाएगा. क्या ऐसा नेतृत्व देश को मजबूत कर सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से देश को मुक्ति दिलाई. विरोध में परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है. नरेंद्र मोदी देश के लिए सोचते हैं और वे अपने परिवार के लिए सोचते हैं. ये घोटाले बाज हैं.

अमित शाह ने लालू यादव पर साधा निशाना

इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा कि कभी चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, नौकरी के बदली जमीन का घोटाला और कई घोटले किये. लालू के जीवन का लक्ष्य है बेटे को मुख्यमंत्री बनाना और सोनिया गांधी का लक्ष्य है राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनना. अमित शाह ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी कहते हैं कश्मीर की बात क्यों जरूरी है। क्या झंझारपुर की जनता यहां का बच्चा बच्चा नहीं चाहता है कि उन्हें आतंकवाद खत्म हो। भाजपा ने 370 खत्म करके यही किया है.

Read More: तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंची सुनीता केजरीवाल और मंत्री आतिशी

कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह

कांग्रेस ने कई सालों तक जो नहीं किया मोदी सरकार ने पूरा किया. उन्होंने कहा कि बिहार और देश में परिवारवाद और भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाइये. चाय वाले के घर में जन्मे मोदी ने देशभर के गरीबों के लिए कल्याणकारी काम किया है. इससे पहले संजय झा को सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नहीं है. विपक्ष के उम्मीदवार बोली लगाकर कर आए हैं. झंझारपुर की जनता समझदार है. झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज बना रहा है, दरभंगा में एम्स बन रहा है. एयरपोर्ट से क्षेत्र का विकास हुआ है. कोसी में हाई डैम नहीं बनेगा तब तक मिथिला का विकास नहीं होगा. इस पर अमित शाह को पत्र दिया है और इसको लेकर उम्मीद है अगले पांच में हाई डैम बनेगा। बाढ़ से मिथिला को मुक्ति मिलेगी.

Read More: नहीं मिली हेमंत सोरेन को SC से राहत,6 मई तक टली अगली सुनवाई

Share This Article
Exit mobile version