Oscars 2024 में ‘ओपेनहाइमर’ ने मारी बाजी, देखें विजेताओें की लिस्ट..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Oscars 2024 Winners List: दुनिया के सबसे चर्चित अवॉर्ड्स समारोह में से एक कहा जाने वाला अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2024 का 96वां आयोजन अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में हुआ. भारत में इसका प्रसारण आज सुबह चार बजे से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हुआ. इस समारोह में कई फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला. इस समारोह में ओपनहाइमर फिल्म को बड़ी जीत हासिल हुई. फिल्म के एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. एक्टर किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर और क्रिस्टोफर नोलन ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता. दूसरे नंबर पर एमा स्टोन की फिल्म पूअर थिंग्स रही. ऑस्कर्स 2024 के मंच पर जॉन सीना ने न्यूड पहुंचकर खूब हलचल भी मचाई.

Read More: Bihar में सीट शेयरिंग पर सस्पेंस बरकरार!चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान..

किस किस का रहा दबदबा?

इसके आलावा फिल्म ‘अमेरिकन फिक्शन’ के लिए कॉर्ड जेफरसन को एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. फिल्म ने बार्बी, ओपनहाइमर, पूअर थिंग्स और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जस्टिन ट्रीट को दिया गया. बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर में ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ ने बाजी मारी. इसके अलावा बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में ‘वॉर इज ऑवर’ ने अवॉर्ड जीता.

देखें विजेताओें की लिस्ट

  • बेस्ट पिक्चर
    ओपेनहाइमर
  • बेस्ट डायरेक्टर
    क्रिस्टोफर नोलन – ओपेनहाइमर
  • बेस्ट एक्टर
    किलियन मर्फी – ओपेनहाइमर
  • बेस्ट एक्ट्रेस
    एम्मा स्टोन – पुअर थिंग्स
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
    रॉबर्ट डाउनी जूनियर – ओपेनहाइमर
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
    दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ – द होल्डओवर्स
  • बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले
    जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी: एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
  • बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले
    अमेरिकन फिक्शन
  • बेस्ट सिनेमटोग्राफी
    ओपेनहाइमर: होयते वान होयटेमा
  • बेस्ट साउंड
    द जोन ऑफ इंटरेस्ट
  • बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग
    “बार्बी” से वॉट वॉस आई मेड फॉर
  • बेस्ट ओरिजनल स्कोर
    ओपनेहाइमर
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
    पुअर थिंग्स – होली वाडिंगटन
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म
    20 डेज इन मारियुपोल
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म
    द लास्ट रिपेयर शॉप
  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
    द वॉर इज ओवर
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
    द जोन ऑफ इंटरेस्ट
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म
    द बॉय एंड द हेरॉन
  • बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल
    पुअर थिंग्स
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
    पुअर थिंग्स
  • बेस्ट एडिटिंग
    ओपेनहाइमर
  • विजुअल इफेक्ट्स
    गॉडजिला माइनस वन
  • बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
    द वंडर फुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर

Read more: अज्ञात वाहन ने Bike सवार को मारी जोरदार टक्कर,दो युवकों की मौत,एक घायल

Share This Article
Exit mobile version