Golden Globe Awards 2024 में ‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ का जलवा…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स का ऐलान कर दिया गया है। इस सीजन में बॉर्बी और ओपनहाइमर का दबदबा रहा। ओपेनहाइमर के लिए क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है।

Golden Globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब्स (Golden Globe Award)का 81वां संस्करण कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित किया जा रहा है। आज गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स आयोजित हुए जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा रहा। इस फिल्म को अलग-अलग आठ कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला था। बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म सहित इसने कुल पांच अवॉर्ड जीते। ग्रेटा गेरविग अपनी फैंटसी कॉमेडी बार्बी के लिए नॉमिनेट की गई थीं, जबकि मार्टिन स्कोर्सेस को क्राइम थ्रिलर किलर्स ऑफ द फ्लावर मून के लिए नॉमिनेट किया गया था। बेस्ट निर्देशक के लिए बाकी नॉमिनेशन में मेस्ट्रो के लिए ब्रैडली कूपर, पुअर थिंग्स के लिए योर्गोस लैथिंमोस और पास्ट लाइव्स के लिए सेलीन सॉन्ग शामिल थे।

फादर ऑफ एटोमिक बॉम्ब की कहानी है Oppenheimer…

क्रिस्टोफर नोलन डायरेक्टेड फिल्म ओपेनहाइमर साल 2023 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म रही है। इस फिल्म में रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी दिखाई गई है, जिनकी सेकेंड वर्ल्ड वार के समय अमेरिका के लिए एटम बम बनाने में अहम भूमिका रही थी। ओपेनहाइमर फिल्म में परमाणु बम बनाने वाले साइंटिस्ट की कहानी को जिस तरह से खूबसूरती के साथ क्रिस्टोफर नोलन ने उतारा है वह कमाल है। एक-एक सीक्वेंस के बिल्डअप ने ऑडियंस की धड़कने बढ़ाई हैं। यही वजह रही है कि तीन घंटे की इस फिल्म ने पूरे साल लोगों के बीच अपनी जगह बनाए रखी। वैसे तो यह फिल्म अमेरिका के लॉस अलामौस में हुए एक वैज्ञानिक प्रयोग और उसके परिणामों से उपजे व्यक्तिगत और राजनैतिक द्वन्द को दिखाती है। लेकिन अगर आप ध्यान दें तो पाएंगे कि किस तरह से क्रिस्टोफर नोलन ने इस फिल्म में मानव व्यवहार यानी Human Behaviour की जटिलताओं को दिखाया है।

अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद इमोशनल दिखे क्रिस्टोफर नोलन…

अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद ओपेनहाइमर डायरेक्टर, क्रिस्टोफर नोलन इमोशनल नजर आए।इस दौरान उन्होंने स्टेज पर स्पीच में कहा, “धन्यवाद, गोल्डन ग्लोब्स. मैं इससे पहले मंच पर केवल अपने प्रिय मित्र हीथ लेजर की ओर से इनमें से एक पुरस्कार स्वीकार करने के लिए गया था। और यह मेरे लिए कॉम्पलीकेटेड और चुनौतीपूर्ण था।” और बोलने के बीच में, मैंने ऊपर देखा और रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मुझ पर नज़र डाली और मुझे प्यार और समर्थन की नज़र दी, वही नज़र अब वह मुझे दे रहे हैं वही प्यार और सपोर्ट। इसलिए, मैंने सोचा कि इसे अपने लिए स्वीकार करना आसान होगा।”

परमाणु बम के जनक पर बनी ओपनहाइमर…

साल 2005 की बायोग्राफी प्रोमेथियस के आधार पर ओपेनहाइमर क्रोनिकल थियोरेटिकल वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन का वर्णन करता है। जिन्हें दुनिया के पहले परमाणु हथियार बनाने की रिसर्च और डिवेलप करने के लिए परमाणु बम के जनक के रूप में जाने जाते हैं। जो कि वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराया गया था। रॉबर्ट डाउनी जूनियर और सिलियन मर्फी ने गोल्डन ग्लोब्स 2024 में ओपेनहाइमर के लिए मोशन ड्रामा में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता। फिल्म में मैट डेमन, एमिली ब्लंट, फ्लोरेंस पुग, केसी एफ्लेक, रामी मालेक, केनेथ ब्रनाघ भी थे। टॉम कोंटी और अन्य।

Share This Article
Exit mobile version