Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर हो जाने के बाद भी अब भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया है, पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे की कार्रवाई की जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर होने के दूसरे दिन भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्र में गोलीबारी की है. पाकिस्तान ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी की है. कुपवाड़ा के करनाह इलाके में गोलीबारी की गई है. इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
अधिकारियों के अनुसार
अधिकारियों के अनुसार बीते दिन पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह इलाके में नागरिक इलाकों पर गोलीबारी की गई. पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए. भारतीय सशस्त्र बलों ने भी इस बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे दिया. अभी तक इस गोलीबारी में किसी को कोई नुकसान होने की खबर नहीं है.
Read more: Operation Sindoor के जवाब में पाकिस्तान का हमला… Poonch में गोलाबारी से 15 निर्दोष नागरिकों की मौत
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तुरंत बाद ही पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलाबारी शुरू कर दी, जिसके बाद बुधवार को करनाह से अधिकांश नागरिक सुरक्षित इलाकों में चले गए थे.
आतंकी ठिकानों की तबाही से बौखलाया पाकिस्तान
पहलगाम हमले के बाद ही भारत ने बीते दिन ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान में तकरीबन 100 किलोमीटर अंदर तक आतंकियों के कई इलाकों को तबाह भी कर दिया.
इन इलाकों को किया गया तबाह…
पाकिस्तान के जैश-ए- मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे कई ठिकानों को भारतीय सेना ने अपना निशाना बनाया। भारत के इस हमले से आतंकवादियों की हालत खराब हो गई है। आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के कारण पाकिस्तान पागल सा हो गया है और एलओसी पर गोलाबारी कर रहा है.
Read more: Operation Sindoor का आईपीएल पर असर, प्लेऑफ की दौड़ में मुंबई इंडियंस की बढ़ी टेंशन
22 अप्रैल को हुआ था हमला
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा सैलानियों को निशाना बनाया था और उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही देश में आतंकियों और पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा था, साथ ही सैलानियों की हत्या से लोग सदमे में थे, जिसके बाद अब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है.