Operation Sindoor Delegation:ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों में गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य की भारत वापसी के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की है।इस दौरान ऑल पार्टी डेलिगेशन ने पीएम मोदी के साथ ऑपरेशन सिंदूर पर अलग-अलग देशों के रुख को साझा किया है पीएम मोदी ने एक-एक कर सभी सदस्यों से मुलाकात के दौरान उनका फीडबैक लिया साथ ही कहा कि,दुनिया के सामने भारत की आवाज पहुंचाने पर गर्व है।
ऑल पार्टी डेलिगेशन से मिले पीएम मोदी
आपको बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल में कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल थे।डेलिगेशन में बीजेपी के सांसद,जेडीयू और शिवसेना के सहयोगी दल के नेता भी थे।कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी (एसपी) और एआईएमआईएम के विपक्षी नेता भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। कांग्रेस के शशि थरूर और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी भी बीजेपी और एनडीए के सदस्यों के साथ गए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद भी इस मिशन का हिस्सा थे।
पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल से लिया फीडबैक
दरअसल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेलिगेशन समूह के उन सभी सदस्यों से मुलाकात की जो दुनिया के अलग-अलग देशों में ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखकर वापस लौटे हैं इसमें कांग्रेस सांसद शशि थरुर भी मौजूद थे।शशि थरुर ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बताया कि,डेलिगेशन के भारत वापस लौटने पर पीएम मोदी ने सभी सदस्यों से व्यक्तिगत रुप से बात की और सभी का फीडबैक लिया।एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी जो ऑपरेशन सिंदूर के शुरु होने से पहले से लेकर अंत तक आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े दिखाई दिए ऑल पार्टी डेलिगेशन का भी ओवैसी हिस्सा थे लेकिन मंगलवार को पीएम आवास पर उनकी गैरमौजूदगी ने कई सवाल उठाए।
बैठक में नहीं शामिल हुए असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम आवास पर बैठक में ना शामिल होने के पीछे किसी राजनीतिक कारण से इनकार किया है उन्होंने बताया कि,मेडिकल इमरजेंसी के कारण मुझे दुबई जाना पड़ा इस बारे में मैंने अपने प्रतिनिधिमंडल के नेता बैजयंत पांडा को सूचित कर दिया मेरे बचपन के मित्र पारिवारिक रिश्तेदार की तबियत खराब होने के कारण मुझे दुबई जाना पड़ा।बैठक में ना शामिल होना मेरी व्यक्तिगत मजबूरी थी ना कि इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण था।