Operation Sindoor Air Strike: भारतीय सेना ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधारित जम्मू-कश्मीर के 9 स्थानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की। इन हमलों में बहावलपुर (Ahmed East), मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू और सियालकोट शामिल हैं। सेना ने इन ठिकानों को आतंकवादी गतिविधियों के संचालन के लिए इस्तेमाल होने वाले ठिकाने बताया।
Read More: India vs Pakistan:भारत-पाक तनाव चरम सीमा पर, युद्ध की आशंका से हिली पाकिस्तान अर्थव्यवस्था
पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया और नुकसान
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन हमलों की पुष्टि की और कहा कि जैसे ही एयर स्ट्राइक की खबर मिली, उनके फाइटर जेट्स ने तुरंत उड़ान भरी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी नुकसान का पूरा जायजा लिया जा रहा है और विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी। मुजफ्फराबाद में ब्लास्ट के बाद पूरी तरह ब्लैकआउट की खबरें सामने आई हैं।
भारत का आधिकारिक बयान और ऑपरेशन का उद्देश्य
भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 26 टूरिस्ट्स की मौत हुई थी। रक्षा मंत्रालय ने इसे ‘संयमित, लक्षित और गैर-उकसावे वाली’ कार्रवाई बताया। भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया, केवल उन जगहों पर हमला हुआ जहां से आतंकी गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बयान और बढ़ता तनाव
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “अब भारत से टकराव टालना मुश्किल है। ये कभी भी हो सकता है।” उनके इस बयान से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और अमेरिकी अधिकारियों ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है, ताकि क्षेत्रीय स्थिरता बनी रहे।ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-आधारित जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ता दिखाई है। हालांकि, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
Read More: Pakistan Cyber Attack:भारत-पाकिस्तान के बीच साइबर युद्ध की