मेडिसिन मार्केट में बिजली का खुला पैनल बॉक्स बन सकता है जानलेवा..

Mona Jha
By Mona Jha

Lucknow News : अमीनाबाद स्थित मेडिसिन मार्केट में बिजली विभाग खुले हुए पैनल बॉक्स को ही नहीं बंद करा पा रहा है। इस लापरवाही से कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सबसे अधिक भीड़ वाला यह बाजार गलियों से होकर गुजरता है। यहां सड़क से लेकर गलियों और चौराहों पर पैनल बॉक्स तो लगे हैं पर उन्हें ढ़का नहीं गया है। इस मार्केट में अधिकत्तर पैनल बॉक्स खुले पड़े हैं। इसके अलावा टेलीकॉम कम्पनियों के जगह-जगह तार लटके हुए हैं। यहां भूमिगत केबिल से बिजली की सप्लाई होने के बाद से लोगों को लटकते तारों से मुक्ति मिलने की उम्मीदों पर टेलीकॉम कम्पनियों ने पानी फेर दिया।

Read more : लोकसभा चुनाव के बीच सपा को बड़ा झटका,BJP में शामिल हुए पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह..

बॉक्स को अब तक नहीं बंद कराया गया

अमीनाबाद स्थित इस मार्केट में काफी संख्या में दवा की होलसेल की दुकानें हैं। यह यूपी का सबसे बड़ा दवा का मार्केट माना जाता है। यहां राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर के फुटकर विक्रेता दवा खरीदने आते हैं। अधिकत्तर थोक व फुटकर व्यापारी, स्थानीय निवासी आदि रोजाना इस भीड़ भरे गलियों से गुजरते हैं। जानवर आदि भी घूमते रहते हैं। इन खुले पैनल बॉक्स से हमेशा किसी अनहोनी का डर बना रहता है। इस मार्केट के दवा विके्रताओं ने बिजली विभाग के अफसरों से कई बार शिकायत की पर पैनल बॉक्स को अब तक नहीं बंद कराया गया।

Read more : स्कूल को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी,पुलिस कमिश्नर की ID पर आया मेल..

घूमते जानवरों को भी इससे खतरा

दवा विक्रेता हरिओम, पंकज व सुधीर आदि बताते हैं कि यहां अत्यधिक भीड़ होने की वजह से खुले पड़े पैनल बॉक्स से डर बना रहता है। व्यापारी से लेकर स्थानीय निवासी, छोटे-छोटे बच्चे भी इसके आस पास से ही होकर गुजरते हैं। घूमते जानवरों को भी इससे खतरा रहता है।

Read more : खत्म हुआ सस्पेंस,राहुल गांधी लड़ेंगे रायबरेली से चुनाव,लिस्ट जारी…

तारों व कनेक्शन बक्सों को नहीं हटाती

लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष हरीशचंद शाह बताते हैं कि जगह-जगह लटके तार इस मेडिसिन मार्केट की शोभा को बिगाड़ रहे हैं। ये कम्पनियां नए कनेक्शन देने के बावजूद पुराने लटके तारों को हटाने से परहेज करती हैं। बार-बार कहने के बावजूद भी तारों व कनेक्शन बक्सों को नहीं हटाती। बिजली के पैनल बॉक्स के खुले होने से बारिश में पानी भरने से भी करंट की संभावना बनी रहती है। हरीशचंद शाह, अध्यक्ष, लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन एक्सईएन सुशील कुमार ने बताया कि अभी दो दिन पहले ही पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। वहीं जेई रामाशीष यादव का कहना है कि बार- बार दरवाजा लगवाकर पैनल को बन्द किया जाता है पर नशेड़ी उसके पल्ले निकालकर बेच देते हैं। फिलहाल उसे बन्द कराया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version