ओपी राजभर ने सपा, कांग्रेस पर साधा निशाना

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर

Auraiya: औरैया सोहेलदेव पार्टी के ओपी राजभर पहुंचे औरैया जहां बंजारा समाज के एक सम्मेलन में होंगे शामिल ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना वहीं बसपा को भी नहीं छोड़ा।

read more: झोलाछाप के गलत इलाज से मासूम बच्ची की मौत, FIR दर्ज

सपा कांग्रेस के एमपी में गठबंधन टूटने पर बोले

यह गठबंधन नहीं यह ठग बंधन है। यह जनता को लूटने वाले लोग हैं। थकने वाले लोग हैं हक को लूटने वाले लोग हैं। जो विपक्ष में इकट्ठा है। कांग्रेस की सरकार थी। सपा की सरकार थी। चारबार वहीं बसपा की भी चार बार सरकार रही लंबे समय तक लोग शासन किए अगर यह लोग हक दिए होते तो आज कांग्रेस के दो एमएलए एवं बसपा के एक एमएलए है।समाजवादी पार्टी के अगर में साथ में नहीं होता तो समाजवादी पार्टी कहां खड़ी होती वह खुद देखे।

अखिलेश यादव पर बोले ओमप्रकाश राजभर भर

देखिए चाचा जी पर ठप्पा लगा दिया अखिलेश जी ने वह बीजेपी के लिए काम करते हैं अब वह ठप्पा केसे हटेगा तो यह ठप्पा लगा हुआ है ।वह हटने बाला नही है।विपक्ष मे एकता है ।यह कांग्रेस को हारने को लेकर खड़े हो गए जेडीयू नीतीश खड़े हो गए तो यह साफ साफ है।की ओमप्रकाश राजभर भारतीय समाज पार्टी यह का हम सपोर्ट कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बने माननीय अखिलेश यादव जी हट कर के सहयोग कर रहे माननीय नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने प्रधानमंत्री बने सब लोग माननीय मोदी जी का सहयोग कर रहे हैं।

संविधान के प्रति दूषित मानसिकता और देश के प्रति ईमानदारी - Swami Prasad Maurya

2024 के चुनाव को लेकर एनडीए..

वही कहा यूपी में आप देखिए संजय निषाद ओमप्रकाश राजभर अनुप्रिया पटेल दारा चौहान जी संजय बंजारा हम ऐसे तमाम लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं और विपक्षी गठबंधन में जो लोग खड़े हैं ।तमिलनाडु से आकर कितने वोट दिलाएंगे ममता जी पश्चिम बंगाल से आकर कितने वोट दिलाएंगे लालू जी जाकर कितने वोट दिलाएंगे कांग्रेस का क्या है यहां समाजवादी पार्टी कल तक ईएमओआई कर के चुनाव लड़ती थी एम को नफरत दिया एम का हिस्सा लुटा वाई को दिया नही ।

वही इसके पहले आप अखिलेश यादव के साथ गठबंधन किए थे। हम गए थे तो उनको अहम है अहंकार हैं कि हम ही सब कुछ हैं। और देश में प्रदेश में सब कुछ वही है तो हमने कहा हम लोग रहकर क्या करेगे ।

Share This Article
Exit mobile version