सपा की सामाजिक न्याय यात्रा पर बोले ओपी राजभर

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

राजभर का बयान

  • सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान
  • जब ये सत्ता में थे सामाजिक न्याय नही किया-ओपी राजभर।
  • जब इनकी सरकार थी तो जातीय जनगणना की याद नही आई-ओपी राजभर।
  • इनका सामाजिक न्याय का नारा लोगो को गुमराह कर वोट लेने के लिए है-ओपी राजभर।
  • अति पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग को लूटने के लिए ये नारा दे रहे-ओपी राजभर।
  • नेताओ को दो मुंहा साँप के बयान पर बोले ओपी राजभर।
  • हमने बिल्कुल सही कहा है,आप नाम लीजिए हम बता देंगे कौन नेता दो मुंहा है-ओपी राजभर।
  • एनडीए, इंडिया गठबंधन पर बोले ओपी राजभर।
  • हम एनडीए गठबंधन में हैं, और एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे-ओपी राजभर।
  • इंडिया गठबंधन के कुछ नेता हमारे सम्पर्क में है,हम सभी के सम्पर्क में रहते है-ओपी राजभर।
  • इंडिया गठबन्धन के कुछ नेता हमारे साथ आने को आतुर हैं-ओपी राजभर।
  • वो हमारे साथ नही आएंगे तो दूर से एनडीए गठबंधन की मदद करेंगे-ओपी राजभर।
  • मरदह क्षेत्र में पार्टी की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे ओपी राजभर।
Nalanda: नहाय खाए को लेकर घाटों पर उमड़ी भीड़, लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू, BIHAR | Chhath festival

गाजीपुर: गाजीपुर से सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा की सामाजिक न्याय यात्रा पर बयान देते हुए कहा कि जब ये सत्ता में थे तो सामाजिक न्याय नही किया। ओपी राजभर ने कहा कि जब इनकी सरकार थी तो जातीय जनगणना की इन्हें याद नही आई।ओपी राजभर ने कहा कि इनका सामाजिक न्याय का नारा लोगो को गुमराह कर वोट लेने के लिए है। ओपी राजभर ने कहा कि अति पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग को लूटने के लिए ये लोग सामाजिक न्याय का नारा दे रहे हैं।

सामान्य वर्ग को लूटने के लिए ये नारा दे रहे

नेताओ को दो मुंहा साँप बताने वाले अपने बयान पर ओपी राजभर ने कहाकि हमने बिल्कुल सही कहा है, आप नाम लीजिए हम बता देंगे कौन नेता दो मुंहा है। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए और इंडिया गठबंधन पर कहाकि हम एनडीए गठबंधन में हैं, और एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

ओपी राजभर ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन के कुछ नेता हमारे सम्पर्क में है क्योकि हम सभी के सम्पर्क में रहते है ओपी राजभर ने दावा किया कि इंडिया गठबन्धन के कुछ नेता हमारे साथ आने को आतुर हैं। वो हमारे साथ नही आएंगे तो दूर से एनडीए गठबंधन की मदद करेंगे। ओपी राजभर गाजीपुर के मरदह क्षेत्र में पार्टी की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे।

Share This Article
Exit mobile version