NEET-UG: नीट यूजी की पुनः परीक्षा में केवल 813 छात्रों ने ही हिस्सा लिया जबकि 750 छात्र अनुपस्थित रहे। चंडीगढ़ में दो छात्रों की पुनः परीक्षा थी लेकिन कोई भी परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचा। हरियाणा में 207 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी, जबकि सबसे अधिक अनुपस्थित छात्र मेघालय में रहे, जहाँ 230 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। कल यानी रविवार को NEET UG 2024 की पुनः परीक्षा आयोजित की गयी थी। यह परीक्षा 7 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए थी जिनकी पहले की परीक्षा में कुछ समस्याएं आई थीं। छह छात्रों के साथ 61 और छात्रों ने भी पूरे 720 अंक हासिल किए, जिससे अंकों में बढ़ोतरी के आरोप लगे थे।
Read more: केंद्र सरकार की कमेटी आज करेगी NEET और NET पर हाई लेवल मीटिंग
ग्रेस मार्क्स के कारण पुनः परीक्षा का आयोजन
समय की बर्बादी के चलते ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों की पुनः परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई थी। लेकिन इस पुनः परीक्षा में सिर्फ 813 छात्र (52%) उपस्थित हुए जबकि 750 छात्र (48%) अनुपस्थित रहे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन छात्रों की पुनः परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने किया।
Read more: केंद्र सरकार की कमेटी आज करेगी NEET और NET पर हाई लेवल मीटिंग
विभिन्न राज्यों में पुनः परीक्षा का हाल
NTA ने हरियाणा, गुजरात, मेघालय, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ के सात परीक्षा केंद्रों पर पुनः परीक्षा आयोजित की। चंडीगढ़ में दोनों छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। छत्तीसगढ़ में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहाँ पहले केंद्र में 185 में से 70 बच्चे और दूसरे में 417 में से 241 बच्चे अनुपस्थित रहे। गुजरात के सूरत में एक छात्र की पुनः परीक्षा थी और वह उपस्थित रहा। हरियाणा के झज्जर जिले में 287 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 207 अनुपस्थित रहे। मेघालय में 464 में से 230 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी।
Read more: NEET Paper Leak मामले में जांच करने पहुंची CBI टीम पर भीड़ ने किया हमला
समान अवसर सुनिश्चित करने का प्रयास
यह पुनः परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जिन्हें पहले अनुग्रह अंक दिए गए थे, लेकिन बाद में उन्हें वापस ले लिया गया। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया था कि सभी छात्रों को समान अवसर मिल सके और उनकी मेहनत का सही मूल्यांकन हो।
नीट परीक्षा 2024 में धांधली का मामला
नीट परीक्षा 2024 में धांधली की घटनाएं सामने आई हैं। शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में 18 जून 2024 को आयोजित UGC-NET परीक्षा को पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद रद्द कर दिया। गृह मंत्रालय से पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। इसके चलते एनटीए के प्रमुख आईएएस सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया और उनकी जगह आईएएस प्रदीप कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। एनटीए के कामकाज की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक 7 सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है, जिसका नेतृत्व इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ. के. राधाकृष्णन कर रहे हैं।