Onion Price Hike: त्योहारी सीजन में प्याज की महंगाई से जल्द मिलेगी राहत, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Mona Jha
By Mona Jha
Onion Price Hike
महंगे प्याज से बढ़ी सरकार की चिंता

Onion Prices: त्योहारी सीजन के दौरान प्याज की बढ़ती कीमतें उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमतें 70-80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं, जिससे खुदरा महंगाई दर में भी उछाल आया है। इन बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Read more:Lawrence bishnoi gang पर देशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई,दिल्ली एनकाउंटर से लेकर पानीपत में शूटर की गिरफ्तारी…

महाराष्ट्र से प्याज की आपूर्ति

सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में प्याज की आपूर्ति को सुचारू करने के लिए महाराष्ट्र के नासिक से प्याज की खरीद की है। यह प्याज एनसीसीएफ (नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन) के माध्यम से दिल्ली एनसीआर में उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे त्योहारी सीजन के दौरान प्याज की कीमतों में कमी आने की संभावना है। खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि 1600 मीट्रिक टन प्याज को रेल के जरिए नासिक से दिल्ली लाया जा रहा है। यह प्याज 53 ट्रकों के बराबर होगा और 20 अक्टूबर 2024 तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।

Read more:Agra: “मेरा हाथ पति के हाथ में रखा जाए…आगरा में लेफ्टिनेंट पति ने किया सुसाइड तो दिल्ली में पत्नी ने दे दी जान

देशभर में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने की योजना

रेल रैक के माध्यम से न केवल दिल्ली बल्कि लखनऊ और वाराणसी जैसे शहरों में भी प्याज की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा, उत्तर पूर्वी भारत के न्यू जलपाईपुरी, डिब्रूगढ़, न्यू तिनसुकिया और चांगसारी में भी प्याज भेजने की योजना है। सरकार ने प्राइस स्टैबलाइजेशन फंड के जरिए 4.7 लाख टन रबी प्याज की खरीद की है, जिसे 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से विभिन्न मंडियों में बेचा जा रहा है। अब तक 92000 टन प्याज नासिक से देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जा चुका है।

Read more:Box Office रेस में आगे निकली विकी-विद्या, बुधवार को हुई नोटों की बारिश…

एनसीसीएफ और नेफेड की साझेदारी

एनसीसीएफ और नेफेड ने सफल, केंद्रीय भंडार और रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी की है, जिससे उपभोक्ताओं को 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज मिल सके। इन एजेंसियों ने अब तक 21 राज्यों के 77 स्थानों पर प्याज की आपूर्ति की है, जिससे उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिली है।

Read more:Bahraich हिंसा में मृतक रामगोपाल की मौत पर झूठे दावों का सच!पुलिस ने बयान जारी कर बताई PM रिपोर्ट की सच्चाई

कीमतों में कमी की उम्मीद

सरकार के इस कदम से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, झारखंड और तेलंगाना जैसे राज्यों में प्याज की कीमतों में कमी आई है। लासलगांव मंडी में प्याज की कीमतें 24 सितंबर 2024 को 47 रुपये प्रति किलो थीं, जो 15 अक्टूबर 2024 तक घटकर 40 रुपये प्रति किलो हो गई हैं। इसके अलावा, टमाटर की कीमतों में भी जल्द राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से टमाटर की नई फसल आने की संभावना है।

Share This Article
Exit mobile version