घर में बिजली का काम करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

बिहार (नालंदा): संवाददाता – वीरेंन्द्र कुमार

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले के अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वही इस संबंध में मृतक के साले ने बताया कि मानपुर के सरबहदी निवासी ब्रह्मदेव पासवान के 35 वर्षीय पुत्र अरविंद पासवान तार जोड़ने के काम कर रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया है।

A youth died due to electrocution in Sarbahdi village under Manpur police station area under Nalanda district.

परिजनों ने फौरन इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाए। जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना के सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही परिजनों को रो – रो कर बुरा हाल है।

read more: कारगिल युद्ध’ में घायल सैनिकों का इलाज करने वाली महिला मेडिकल अधिकारी…

चोर की पिटाई, दुकानदार ने रंगे हाथो चोर को पकड़ा;

नालंदा। बिहार थाना क्षेत्र इलाके के बिचली खंदकपर इलाके से पेशौर बर्तन की दुकान में चोरी करते सोहसराय निवासी 35 वर्षीय चुन्नू कुमार चोर को दुकानदार के द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया। बर्तन की चोरी करते पकड़े गए , चुन्नू कुमार चोर को दुकानदार एवं स्थानीय लोगो ने पकड़कर हाथ पाव बांधकर जमकर मारा- पीटा।

Thief beaten up, shopkeeper caught the thief red-handed

स्थानीय लोगो ने भी साफ किया हांथ;

इस दौरान कई लोगो ने चुन्नू कुमार चोर के ऊपर अपना हाथ भी साफ किया। उसके बाद इसकी सूचना बिहार थाना पुलिस को दिया गया। पुलिस ने दोनों को पकड़कर अपने साथ बिहार थाना ले गई लेकिन थोड़े देर बाद ही चुन्नू कुमार और दुकानदार को छोड़ दिया। दुकानदार ने बताया कि वह सो रहा था। तभी चोर दुकान के आगे रखे बर्तन लेकर भागने लगा। इसी दौरान दुकानदार की नींद खुल गई और उस चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

Share This Article
Exit mobile version