Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुकरैल रिवर फ्रंट पर हो रहे सौंदर्यीकरण को लेकर पिछले दिनों खाली कराए गए अकबरनगर की जमीन पर प्रशासन की ओर से अब 32 तरह की प्रजाति के पौधे लगाने का काम बहुत जल्दी पूर्ण होग.पौधे लगाने की यहां पर शुरुआत 20 जुलाई से होगी.20 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं यहां अपने हाथों से पहला पौधारोपण करेंगे एक दिन में यहां लगभग 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
Read More: Delhi Police की वर्दी में बड़ा बदलाव, अब कार्गो और टी-शर्ट होगी शामिल
अधिकारियों ने स्थल का दौरा करना शुरु कर दिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 20 जुलाई को इस कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारियों ने इस स्थल का दौरा करना शुरु कर दिया है जिसको लेकर मंडलायुक्त रौशन जैकब,डीएम सूर्यपाल गंगवार,पुलिस कमिशअनर अमरेंद्र कुमार सेंगर समेत तमाम जिम्मेदार अधिकारी 20 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटे हैं।
एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य
उच्चाधिकारियों के मुताबिक कुकरैल नदी के किनारे साढ़े 4 किलोमीटर के दायरे में हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी.कुकरैल रिवर फ्रंट वाले एरिया में साढ़े 4 किलोमीटर के दायरे में एक लाख से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे.इसके लिए लैंडस्कैपिंग का कार्य यहां पर मंगलवार रात तक खत्म किया जा चुका है.बुधवार से यहां गड्ढे खोदने का काम शुरू किया जा चुका है।
Read More: बढ़ती जा रही Puja Khedkar की मुश्किलें,पिता भी रहे सरकारी कर्मचारी 2 बार हो चुके सस्पेंड
32 अलग-अलग प्रजातियों के लगाए जाएंगे पेड़
डीएम सूर्यपाल गंगवार के मुताबिक लगभग 25 एकड़ जमीन पर सौमित्र वन और शक्ति वन विकसित किए जाएंगे जिसमें ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों की श्रृंखला होगी.सीएम योगी के हाथों पौधारोपण होने के बाद जिन 1 हजार पौधों को यहां लगाया जाएगा उनमें से 6 हजार बड़े पौधे और 4 हजार छोटे पौधे होंगे.कुकरैल रिवर फ्रंट वाले एरिया में जिन 32 प्रजातियों के पौधे लगाए जाने हैं उनमें शीशम,जामुन,बेल,अर्जुन,आम,इमली,आंवला,कटहल और अमरूद के पेड़ होंगे.इस तरह के 32 अलग-अलग प्रजातियों के पेड़ों को यहां लगाया जाएगा जिससे रिवर फ्रंट के चारों तरफ हरियाली होगी।
अकबरनगर क्षेत्र में ढहाए गए मकान
सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण की योजना लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बनाई है.इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण,सिंचाई विभाग,जिला प्रशासन समेत सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियां उठा रहे हैं.पिछले दिनों इस नदी पर अवैध रूप से बसे अकबरनगर को ध्वस्त किया गया था.जिसमें करीब 1400 मकान ढहाए गए थे.अब इस जगह को समतल कर यहां पर 10 हजार पौधे लगाने की तैयारी सरकार ने की है.इसकी शुरुआत 20 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद करेंगे।
Read More: Gorakhpur में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात,नाले में नहाने गई 2 बच्चियों समेत 3 की दर्दनाक मौत