बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव के साथ एक कांड हो गया है। बता दे कि बीते दिनों एल्विश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके दोस्तों के साथ कुछ लोगों की बहस हो रही है। इसके अलावा राघव शर्मा, जो कास्टिंग डायरेक्टर हैं, उनके साथ तो झड़प भी होती नजर आ रही है। दावा किया जा रहा था कि जम्मू में भीड़ ने एलविश पर हमला किया जिसकी वजह से उन्हें वहीं से जान बचाकर भागना पड़ा था। हालांकि अब एलविश ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है।
एल्विश ने दी प्रतिक्रिया…
अब एल्विश ने आखिरकार इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में इन खबरों को फर्जी बताया है। वही ट्वीट में लिखा, ‘जब तक ऐसे न्यूज वाले जिंदा है, फेक नरेटिव चलते रहेंगे। मुझ पर हाथ उठाने वाले जिस दिन पैदे होंगे, कलयुग का अंत आ जाएगा.चीयर्स।’
क्या था मामला?
बता दें कि बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें एल्विश यादव और उनके दोस्त राघव को मंदिर से बाहर निकलते ही भीड़ में घिरते हुए देखा गया था। इसके बाद कुछ लोग राघव का कॉलर पकड़कर उन्हें खींचते भी दिखाई देते हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो एक शख्स ने यूट्यूबर और उसके दोस्त से उसके साथ तस्वीरें लेने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। ऐसे में शख्स ने गुस्से में राघव का कॉलर पकड़ लिया। वहीं एलविश वहां से भाग गए थे।
सांप के वेनम केस में फंसे एल्विश यादव…
कुछ समय पहले ही एल्विश पर रेव पार्टी में सांप का वेनम सप्लाई करने का आरोप लगा है। एल्विश से इस मामले में पुलिस ने पूछताछ भी की है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह बेकसूर हैं और सभी आरोप गलत हैं।
एल्विश पर लगे ये आरोप…
पुलिस के मुताबिक, रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। कथित तौर पर वे पार्टियों में जहर भेजने के लिए मोटी रकम लेते थे। पुलिस ने कहा था कि छापेमारी में पांच कोबरा, एक लाल सांप, एक अजगर और दो अन्य सांपों सहित नौ सांपों को भी बचाया गया था।
Read more: भारत की ओर बढ़ रहे इजरायली जहाज पर ड्रोन हमला…
एल्विश यादव की पहली वेब सीरीज…
इसके अलावा एल्विश की हाल ही में पहली वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका नाम है ‘गुड़गांव’। इस सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है। सीरीज को मिक्स रिस्पॉन्स मिले हैं।