विधानसभा चुनाव: एक बार फिर कांग्रेस की होगी करारी हार, राज्य चुनेगी भाजपा बार-बार- PM मोदी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं। वहीं मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी जारी हैं। बता दे कि आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश के झाबुआ पहुंचे। वहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार फिर से कांग्रेस की करारी हार होगी।

read more: लोकसभा चुनाव: जानें गाजी-उद-दीन परिसीमन के बाद कैसे बना गाजियाबाद

पीएम मध्य प्रदेश के झाबुआ पहुंचे

PRIME TV POLITICS

आपको बता दे कि आज पीएम मध्य प्रदेश के झाबुआ पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, मैं पूरे मध्य प्रदेश में देख रहा हूं और साफ नजर आ रहा है कि जनता जनार्दन की गारंटी है, कमल खिलने वाला है। कांग्रेस इस चुनाव में कहीं टक्कर में ही नहीं नजर नहीं आ रही है। इसलिए कांग्रेस मध्य प्रदेश में बहुत बड़ी शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही है। 17 नवंबर को मध्य प्रदेश के लोग विकास को चुनेंगे, भाजपा को चुनेंगे। कांग्रेस के पंजे को मिलेगी करारी हार, एमपी चुनेगा भाजपा बार-बार।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज को केवल वोट बैंक के रूप में ही देखा है। जबकि डबल इंजन सरकार ने, हर प्रकार से आदिवासी समाज का जीवन बदलने के लिए निरंतर काम किया है। जब तक कांग्रेस सत्ता में थी, तब तक आदिवासी क्षेत्रों से, पिछड़े क्षेत्रों से केवल भुखमरी की खबरें आती थीं, कुपोषित बच्चों की तस्वीरें आती थीं। कांग्रेस के नेता गरीबों की झोपड़ी में जाकर फोटो खिचवाते थे, उनकी गरीबी व बेहाली दिखाते थे और एक बार उनकी तस्वीर चमक गई तो गरीबों को भूल जाते थे। ये ड्रामा नाना ने भी किया, दादी ने भी किया और पिता ने भी किया।

कांग्रेस के राज में सही पोषण नसीब नहीं

जिसके बाद उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को कांग्रेस के राज में सही पोषण नसीब नहीं था, वो बच्चे कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें सजाने के काम आते थे। इस तरह की मानसिकता रखने वाली कांग्रेस, क्या कभी गरीब का, आदिवासी का भला कर सकती थी? इसी सोच के साथ हमारे आदिवासी भाई-बहन दशकों तक ​हाशिये पर थे। गरीब आदिवासियों के साथ हो रहा ये अन्याय, अगर जारी रहता तो भारत कभी आगे नहीं बढ़ सकता था।

Swami Prasad Maurya के विवादित बयान पर हनुमानगढ़ी Ayodhya के महंत Raju Das का पलटवार

read more: भाई दूज पर इन बातों का रखें ध्यान

मुफ्त राशन योजना का जिक्र करते हुए कहा

साथ ही उन्होंने राज्य की जनता को मुफ्त राशन योजना का जिक्र करते हुए कहा, भाजपा ने वंचितों को वरीयता दी। जो समाज के आखिरी छोर पर छूटे हुए थे, हमने उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी। जिन्हें कभी किसी ने नहीं पूछा था, उन्हें मोदी ने पूछा है। गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ दिसंबर में खत्म हो रही है, लेकिन मैंने संकल्प लिया है, इस योजना को आने वाले 5 साल के लिए और जारी रखा जाएगा, ताकि आपके घर का चूल्हा जलता रहे।

Share This Article
Exit mobile version