‘Land for Job Scam’मामले में ED ने 8 घंटे तेजस्वी यादव से किन सवालों पर की पूछताछ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Land For Job Scam: बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच लालू परिवार की मुश्किलें लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में बढ़ती नजर आ रही है. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने बीते दिन बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ की. करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की गई. तेजस्वी यादव से पूछताछ के दौरान करीब 65 से ज्यादा सवाल पूछे गए. ईडी द्वारा पूछे जा रहे अधिकतर सवालों पर तेजस्वी यादव ने अनभिज्ञता जाहिर की.

read more: CM Hemant Soren से आज ED करेगी पूछताछ,अगर हुई गिरफ्तारी,तो किसकी होगी ताजपोशी?

सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती

जिस समय ईडी तेजस्वी यादव से पूछताछ से सवालों के जवाब कर रही थी, उस समय बाहर राजद के की कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव बाहर निकले वैसे ही शेर आया, शेर आया के नारे लगना शुरु हो गए. जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तेजस्वी यादव से पूछताछ के दौरान सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई थी. सुरक्षा के लिहाज से वहां मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने तेजस्वी के साथ सेल्फी भी ली. तेजस्वी के साथ सेल्फी लेने के लिए सुरक्षाकर्मियों की भीड़ सी लग गई. तेजस्वी यादव जब ईडी के सवालों का जवाब देकर बाहर निकले तो उनके चेहरे पर जोश के साथ मुस्कान भी दिखी.

निजी कंपनी में निवेश से जुड़े सवाल पूछे

साढ़े आठ घंटे की पूछताछ में ईडी की टीम ने तेजस्वी यादव से दिल्ली एवं पटना में मौजूद संपत्ति से लेकर उनके निदेशक मंडल वाली निजी कंपनी में निवेश से जुड़े ज्यादातर सवाल पूछे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मैराथन पूछताछ के दौरान तेजस्वी ने ज्यादातर सवालों के जवाब देने में अनभिज्ञता जाहिर की, तो वहीं कुछ सवालों के जवाब उन्होंने घूमा फिरा कर दिए. तेजस्वी यादव से उनके आय के साधन, हर महीने की आमदनी को लेकर भी सवाल हुए. उनसे पूछा गया कि जब वो नाबालिग थे तो निजी कंपनी मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक मंडल में कैसे शामिल हो गए, करोड़ों का बंगला खरीदने के लिए पैसा कहां से लाए.

read more: Budget 2024: बजट सत्र का आज से आगाज,आम चुनाव से पहले कल पेश होगा ‘अंतरिम बजट’

Share This Article
Exit mobile version