दूसरे दिन भी एक्स-रे व रिपोर्ट के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd Kaleem

लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल की मुख्य डिजीटल एक्स-रे मशीन का मरम्मत हो सका है। इससे गुरूवार को दूसरे दिन भी मरीजों को जांच कराने व रिपोर्ट लेने के लिए तीन घंटे तक भीड़ में जुझना पड़ा। ईएनटी समेत दूसरे विभाग के मरीजों को भी एक्स-रे कराने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। हालांकि खराब पड़ी एक्स-रे मशीन की मरम्मत के लिए कार्यदायी संस्था के कर्मचारी जुटे रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पायी। कई पार्ट खराब हो गये हैं, जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। एक्स-रे मशीन को ठीक होने में दो दिन और लग सकते हैं।

रिपोर्ट लेने के इतंजार में बैठे…

बाजारखाला निवासी रिजवान को एक हाथ में चोट लगी थी। उसका एक्स-रे कराने के लिए वह लाइन में खड़े रहे। उनका कहना था कि सुबह 8.30 बजे आए और डाक्टर को दिखाने के बाद सुबह दस बजे जांच के लिए आये थे और दोपहर दो बजने वाले हैं लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली। पहले जांच के लिए लाइन लगायी और अब रिपोर्ट लेने के इतंजार में बैठे हैं। एक्स-रे कक्ष के बाहर बैठे कई मरीजों की यही शिकायत थी।

निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से जांच कराने गये…

इन्हीं में एक मरीज ने बताया कि इमरजेंसी में दो एक्स-रे मशीन लगी है, जहां सिर्फ गंभीर मरीजों की जांच होती है। पुरानी एक्स-रे मशीन बहुत पहले से खराब पड़ी है। ऐसी स्थिति में एक ही जांच मशीन होने के कारण मरीजों की लाइन लम्बी होती गयी जबकि कई मरीज अपने इलाज को प्राथमिकता देते हुए निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से जांच कराने गये, जहां 300 से 500 रु पये में जांच का शुल्क देना पड़ा।

दूसरे विभाग के मरीजों का भी एक्स-रे होता है…

अस्पताल में ओपीडी मरीजों के लिए मुख्य रूप से दो डिजीटल एक्स-रे मशीन लगी हैं, इनमें एक मशीन खराब है। इस मशीन से मरीज की मल्टीडायमेंशन एक्स-रे जांच होती है। सामान्य दिनों में रेडियोलॉजी विभाग में दो डिजिटल एक्स-रे मशीन पर 200 से 250 मरीजों के एक्स-रे होते हैं। सबसे ज्यादा हड्डी, सांस के मरीजों की एक्स-रे जांच होती है। ईएनटी समेत दूसरे विभाग के मरीजों का भी एक्स-रे होता है। जांच का भार एक ही मशीन पर आ गया है।

एक्स-रे मशीन से जांच के व्यवस्था हैं…

अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि खराब हुई मशीन को दुरुस्त करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये जा चुके हैं और कम्पनी के टेक्नीशियन मरम्मत का कार्य कर रहे है। जांच को लेकर किसी मरीज ने कोई समस्या नहीं बतायी है। इमरजेंसी में दो पोर्टबल एक्स-रे मशीन से जांच के व्यवस्था हैं, जहां मरीजों की जांच की जाती है।

Share This Article
Exit mobile version