शिक्षक दिवस के अवसर पर हरि पैलेस में शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय

प्रतापगढ़: शिक्षक दिवस के अवसर लोकभवन लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित 94 शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम एवं शिक्षकों हेतु 2.9 लाख टैबलेट वितरण का शुभारम्भ, 18381 स्मार्ट क्लास व 880 आईसीटी लैब का उद्घाटन एवं उनके सम्बोधन का सजीव प्रसारण हरि पैलेस सगरा में किया गया।

शिक्षक दिवस मनाया…

कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक रानीगंज डा0 आर0के0 वर्मा, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित अध्यापकगण, प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राओं एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा देखा गया। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हरि पैलेस में भव्यता के साथ शिक्षक दिवस मनाया गाया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य को अंगवस्त्रम् एवं प्रशस्ति पत्र देकर को सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आये हुये अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

गुरू शिष्य की परम्परा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया…


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गुरू शिष्य की परम्परा प्राचीन काल से चली आ रही है और हमें अपने गुरूओं का हमेशा सम्मान करना चाहिये, गुरू से बड़ा कोई नहीं है। उन्होने मानस का भी उदाहरण दिया और गुरू शिष्य की परम्परा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि वर्तमान समय में आवश्यकता है कि हम सकारात्मक रूप से गुरू और शिष्य की परम्परा का निर्माण करें। प्रथम गुरू बच्चों की माँ होती है, माँ से बड़ा दुनिया में कोई नही है, इसलिये माँ को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है।

शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते है…


उन्होने अध्यापकों से कहा कि छात्रों के हित में उनको अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान कर उन्हें योग्य नागरिक बनाये, उनका सर्वांगीण विकास करें, उनमें परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति संवेदना के भाव प्रकट करना सिखायें और साथ ही साथ आने वाले समय के राष्ट्र निर्माता के रूप में उन्हें तैयार करें। शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते है उनका दर्जा सर्वोच्च है। उन्होने कहा कि सभी के द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्य को सम्पादित कर अपने स्कूल, कालेज व समाज को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया जाये। इस अवसर उन्होने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और विशेष तौर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को भी बधाई दी।

शिक्षक दिवस के अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक रानीगंज डा0 आर0के0 वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्राचार्य डायट अशोक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 अनूप सिंह, रामकुमार सिंह, धर्मेन्द्र ओझा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस ने किया।

Share This Article
Exit mobile version