Radha Ashtami के मौके पर बरसाना में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब,11 कुंतल पंचामृत से हुआ राधा रानी का अभिषेक

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Radha Ashtami

Radha Ashtami: श्रीकृष्ण की नगरी ब्रज में आज राधा अष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।श्री कृष्ण जन्म उत्सव के 15 दिनों के बाद एक बार फिर ब्रज में यह बड़ा उत्सव मनाया जा रहा है इस दौरान राधा अष्टमी के मौके पर करीब 15 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ बरसाना पहुंची है। जहां ब्रह्म मुहूर्त में राधा रानी का 11 कुंतल पंचामृत से मंदिर के पुजारियों द्वारा उनका अभिषेक किया गया है। साथ ही राधा रानी को 50 लाख से ज्यादा कीमत के आभूषण पहनाए गए हैं।

Read more: Ganesh Chaturthi: गणेश जी की पूजा में क्यों नहीं अर्पित की जाती है तुलसी?, जानिए इसके पीछे की धार्मिक मान्यता और पौराणिक कथा

बरसाना में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

राधा रानी के जन्म उत्सव पर बरसाना में श्री कृष्ण के गांव नंदगांव के गोस्वामी भी पहुंचे गीत गाते हुए राधा रानी का जन्म उत्सव बड़े ही शानदार तरीके से मनाया गया। राधा रानी के जन्म अष्टमी के मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि,जगह-जगह मंदिरों में आज गायन के साथ ही धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सबसे पहले आज सुबह तड़के 3:00 बजे श्री जी मंदिर के गर्भ ग्रह में मूल शांति पूजन किया गया।

Read more: Cyclone Yagi: चक्रवात ‘यागी’ से दक्षिणी चीन और वियतनाम में भारी तबाही, अब तक 141 लोगों की मौत, 69 लापता

दूध-दही एवं जड़ी बूटियों से हुआ राधा रानी का अभिषेक

मंदिर के पुजारियों एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि,राधा रानी के मूल शांति के लिए 27 कण का जल,27 स्थानों की रज,27 वृक्षों के पत्ते,108 तरह की जड़ी बूटियां एवं दूध-दही से उनका अभिषेक किया गया। इस मौके पर उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड पड़ा। आपको बता दें कि,राधा रानी के अभिषेक के बाद 30 मिनट के लिए मंदिर के कपाट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और इस दौरान राधा रानी का श्रृंगार किया गया। उनको मथुरा और फर्रुखाबाद के कारीगरों द्वारा तैयार रेशम के धागों से जड़ी और जरदोजी के नाम के पीली पोशाक पहनाई गई। जिसमें 50 लाख से अधिक कीमत के आभूषण पहनाए गए इन आभूषणों में 22 लाख रुपए कीमत का वह हार भी था। जिसे दिल्ली के एक भक्त ने राधा अष्टमी के लिए दान दिया था।

Read more: Rahul Gandhi के अमेरिकी दौरे पर BJP ने उठाए सवाल, कहा-‘अब तो राहुल गांधी को आतंकी पन्नू और इल्हान उमर का भी साथ’

भव्य शोभा यात्रा के लिए हुई तैयारियां

राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना में उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा राधा रानी के जन्मोत्सव के समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्ष की गई। आज के खास दिन पर पूरे ब्रज में आज राधा अष्टमी की धूम देखी जा रही वृंदावन में राधा अष्टमी के अवसर पर बड़ी शोभा यात्रा निकाले जाने की तैयारी की गई है। इसके लिए सुबह से ही कुछ यातायात मार्गों को डायवर्ट किया गया है। राधा रानी की जन्मस्थली रावल में भी विशेष धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं जहां सोने के सिंहासन पर बैठकर राधा रानी गांव में भ्रमण करेंगी।

Read more: Sitapur: रेलवे ट्रैक पर Reel बनाने के शौक ने ली जान, ट्रेन की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत

पुलिस प्रशासन ने सख्ती से संभाली सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी

श्रीकृष्ण की राधा जी के जन्मोत्सव का साक्षात गवाह बनने के लिए देश विदेश से श्रद्धालुओं ने बरसाना धाम पहुंचकर खूब आनंद लिया इस दौरान यहां गाए जाने वाले मंगल बधाईयों की धुनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। ब्रह्मगिरी पर्वत स्थित श्री लाडलीजी मंदिर बरसाना भक्तों की आस्था का केन्द्र लंबे समय से बना हुआ है। यहां राधाजी का जन्माभिषेक देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़ी तैयारी की है। खास मौके पर लगने वाले मेले के लिए मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल नजर आ रही है।

Read more: Malaika Arora Father Death: शॉकिंग खबर! मलाइका अरोड़ा के पिता ने की आत्महत्या, छत से कूदकर दी अपनी जान

Share This Article
Exit mobile version