कारगिल विजय दिवस के मौके पर वीर सपूतों को इन संदेशो के साथ करें नमन…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Kargil Vijay Diwas 2023: आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ मना रहा है । देशवासी आज के दिन शहीदों की शहादत को याद कर उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित कर रहे है, आपको बता दें कि, साल 1999 में कारगिल की जमीन लड़े गये भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत ने पाकिस्तान के जवानों को धूल चटाते हुए कारगिल का ये युध्द जीता था ।

READ MORE : बैंक लूट कांड का पुलिस ने किया खुलाशा , पांच बदमाश गिरफ्तार

इस युध्द में भारत के कई जवानों ने अपनी शहादत देकर जीत हासिल की थी । ऐसे में इस दिन को हम हमेशा गौरान्वित पलों के रूप में याद करता किया जाता रहेगा । वही इन दिनों सोशल मीडिया का दौर में लोग हर त्यौहार और विशेष दिन को मैसेज और तस्वीरें साझा करके मनाता है। तो आज के खास दिन के अवसर पर हम कारगिल दिवस पर खास पोस्ट लेकर आए है । जिन्हे साझा कर आप इस दिन को और भी खास बना सकते है…..

कारगिल युद्ध का इतिहास

दरअसल, यह लडाई की शुरूआत 3 मई 1999 को हुई थी, साल 1999 में पाकिस्तान ने भारत की कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर 5 हजार से ज्यादा सैनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था। इस कब्जे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा को लेकर विवाद खडा हो गया। इस सीमा विवाद को लेकर दोनो देशों के बीच विवाद इतना गर्माया की युध्द ही अंतिम हल रहा, जिसके बाद भारतीय जवानों नें विवादित क्षेत्रों पर पुनः नियंत्रण करने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’की शुरूआत की गयी ।

2 महीने के लम्बे समय तक चले युध्द के बाद 14 जुलाई को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ के सफल होने की घोषणा कर दी । 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध पूर्ण रूप से समाप्त हो गया और इसी दिन को भारत में कारगिल विजय दिवस के रूप में जाना जाता है। यह दिन हम सभी को देश भक्ति के उस जज्बे की याद दिलाता है, जो उन वीर जवानों की नसों में दौड़ रहा था। इस खास दिन के मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति मैसेज लेकर आए है। जिन्हें आप कारगिल दिवस के मौके पर शेयर कर स्टेटस लगा सकते हैं-

READ MORE : कारगिल दिवस पर सीएम धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि….

-आओ झुकर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका
खून देश के काम आता है..


-देशभक्तो के बलिदान से
स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम

-ना तेरा, ना मेरा,
ना इसका, ना उसका
ये वतन है सबका
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

-कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

-मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबु,
दुश्मन को चाटता हूं धूल
आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में,
मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल।

Share This Article
Exit mobile version