Father’s Day के मौके पर अपने पिता के साथ बिताए कुछ खास पल..इन एक्टिविटीज से दिन को बनाएं यादगार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Father’s Day 2024: हर साल जून के तीसरे रविवार को Father’s Day मनाया जाता है. इस साल यह 16 जून को मनाया जाएगा. इस दिन अपने पापा के साथ खास और यादगार बनाने के लिए आप कुछ फन एक्टिविटीज की योजना बना सकते है. इससे न केवल आपके पिता खुश होंगे. बल्कि आपका उनके साथ बांड और अधिक मजबूत भी होगा.अक्सर बच्चे अपनी मां के समर्पण और प्यार का जिक्र करते है लेकिन पिता के त्याग को भूल जाते है.

Read More: UP News: साक्षी महराज का छलका दर्द कहा-सरयू में लहू बहाने वालो का आज अयोध्या पर राज

पिता की डांट में छिपा होता है प्यार..

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बच्चे अपनी मां का जिक्र किया करते है..लेकिन पिता के त्याग और बलिदान को ऐसा बहुत ही कम समय होता है,जब उसका जिक्र किया जाता हो. पिता की डांट के पीछे के छिपे प्यार और फिक्र को समझना काफी मुश्किल होता है,जो बचपन में तो शायद ही किसी को समझ में आता हो. फिर जैसे-जैसे हम बड़े होते है..तब हमें इस बातक का एहसास होता है कि वे हमारी भलाई के लिए ही डांटते थे. हालांकि, बड़े होने के बाद बेटियां तो फिर भी अपने पिता के प्रति प्यार को दर्शा देती है, लेकिन बेटे अक्सर हिचकिचाते ही रहते हैं.

फादर्स डे को खास बनाने के लिए जानिए विशेष एक्टिविटीज

दरअसल, फादर्स डे का दिन एक ऐसा मौका होता है. जब आप अपने पिता के साथ उनके प्रति आपके प्यार का इज़हार कर सकते हैं और उन्हें उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दे सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इस साल फादर्स डे पर अपने पिता के लिए कुछ ख़ास करें ताकि आपको उनके साथ अनमोल पल बिताने का मौका मिले. तो यहां कुछ एक्टिविटीज हैं जिन्हें आप उनके साथ कर सकते हैं. इन गतिविधियों से आप अपने पिता के साथ न केवल समय बिता सकेंगे. बल्कि उनके साथ एक ख़ास और यादगार अनुभव भी साझा करेंगे. तो आइये. इस फादर्स डे को ख़ास बनाने के लिए जानते है कुछ विशेष एक्टिविटीज के बारे में-

Read More: रैपर Honey Singh ने कन्फर्म कर दी Sonakshi Sinha और जहीर इकबाल की शादी,ऐसे किया कपल को विश..

मूवी मैराथॉन

कई ऐसी फ़िल्में हैं जिन्होंने पिता-बच्चे के प्यार और सम्बंध को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में इन फ़िल्मों को आसानी से ढूँढा जा सकता है. इनके अलावा. कई ऐसी फ़िल्में भी हैं जो आपके पापा को पसंद होंगी. आप उन फ़िल्मों को उनके साथ देख सकते हैं और उनके पसंदीदा स्नैक्स का आनंद भी ले सकते हैं. इससे उन्हें बेहद ख़ुशी मिलेगी और आप दोनों मिलकर वक़्त बिताने का आनंद उठा सकेंगे.

डिनर प्लान करें

बहुत से लोग होते हैं जो अपने पापा के साथ बैठकर खाना खाने से हिचकिचाते हैं. लेकिन इस फादर्स डे. इस हिचकिचाहट को साइड में रखते हुए. आप अपने पापा के लिए एक अच्छा-सा डिनर प्लान कर सकते हैं. आप उनकी पसंद के विशेष खाने को घर पर ही बना सकते हैं और पूरे परिवार को एकत्रित करके. पापा के साथ डिनर कर सकते हैं. इससे उन्हें ख़ुशी मिलेगी और आप सब एक साथ खाने का मज़ा भी उठा सकेंगे.

Read More: सुनीता केजरीवाल को दिल्ली HC का सख्त निर्देश..’सोशल मीडिया से हटाएं सुनवाई की वीडियो’

फैमिली गेम नाइट

बहुत से पिता होते हैं जो अपने पूरे जीवन में सिर्फ़ अपने बच्चों की चिंता में रहते हैं. उन्हें मौज-मस्ती करने का बहुत कम समय मिलता है. इसी फादर्स डे पर. आप उनके लिए एक मज़ेदार गेम नाइट प्लान कर सकते हैं. अपने सभी बोर्ड गेम्स को एकत्रित करें और पूरे परिवार संग खेलें. इससे आपके पापा को रिलैक्स होने का भी मौका मिलेगा और वे अपने दिन को पूरी तरह से एंजॉय भी कर सकेंगे.

कहीं घूमने जाएं

जैसा की आपको मालूम होगा की फादर्स डे रविवार को होता है और इस दिन लगभग सभी की छुट्टी होती है. ऐसे में आप अपने पापा के साथ कहीं घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. इससे आपको अपने पापा के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा और उन्हें भी रोजमर्रा के तनाव से थोड़ी राहत भी मिलेगी.

Unnao : बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर यात्री,स्टेशन पर ट्रेन खड़ी, लेकिन टिकट काउंटर बंद ||
Share This Article
Exit mobile version