Mukhtar Ansari के निधन पर किसी ने सरकार पर लगाए आरोप तो किसी ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट है. बांदा जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उसको रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था,जहां पर उलाज के दौरान माफिया ने जम तोड़ दिया. कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुख्तार अंसारी की मौत की वजह बताई गई है. माफिया की मौत के बाद सियासी गलियारों में नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है,तो चलिए देखते है किसने क्या कहा?

read more: घर पर बनाए तरबूज का टेस्टी हलवा,जानें इसकी रेसिपी..

समाजवादी ने जताया शोक..

मुख्तार अंसारी की मौत की खबर आने के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पोस्ट में दुःख प्रकट करते हुए लिखा पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. इसके साथ ही सपा की ओर से लिखा गया कि शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि.

केशव देव मौर्य ने BJP को घेरा

इसके अलावा महान दल ने मुखिया केशव देव मौर्य ने भी मुख्तार के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केशव देव मौर्य ने अपने पोस्ट के जरिये बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि भाजपा सरकार की नजर में मुख्तार अंसारी माफिया थे. लेकिन बृजेश सिंह, सुशील सिंह, चुलबुल सिंह, बृजभूषण शरण सिंह संत महात्मा हैं. ऐसी पक्षपाती सरकार को उखाड़ फेंकना नितांत आवश्यक है. इसके साथ ही केशव देव मौर्य ने पोस्ट में लिखा कि महान दल परिवार पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करता है. भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

तेजस्वी यादव ने सरकार पर उठाए सवाल

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी मुख्तार के निधन पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने लिखा यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया. प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.

AIMIM चीफ की प्रतिक्रिया आई सामने

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. ओवैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही रजियून. अल्लाह से दुआ है के वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरह अदा करें, उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र्-ए-जमील अदा करें. ग़ाज़ीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को खो दिया. मुख़्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था के उन्हें ज़हर दिया गया था.’

पप्पू यादव ने सरकार पर लगाए आरोप

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर बड़े आरोप लगाए. उन्होंने एक्स पर लिखा, पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है.

read more: Mafia Mukhtar Ansari की इलाज के दौरान मौत,आज 9 बजे होगा पोस्टमार्टम

Share This Article
Exit mobile version