Neha Singh Rathore: देश जहां एक ओर आतंकवाद और उसे समर्थन देने वाले देशों से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर अंदरूनी चुनौतियों से भी जूझ रहा है। इन अंदरूनी चुनौतियों में कुछ ऐसी ताकतें भी शामिल हैं, जो देश की मिट्टी में रहकर उसी के खिलाफ जहर उगल रही हैं. इन्हीं में एक नाम सामने आया है नेहा सिंह राठौर का। लोकप्रियता की तलाश में सरकार विरोध के नाम पर देश विरोधी बयानों की बौछार करने वाली नेहा सिंह राठौर ने 22 अप्रैल, यानी आतंकी हमले वाले दिन से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर एक के बाद एक विवादित बयान दिए हैं। इनमें न सिर्फ प्रधानमंत्री पद की गरिमा का अपमान किया गया, बल्कि बार-बार सरकार की आलोचना के नाम पर देश के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया।
पाकिस्तान में क्यों लोकप्रिय हो रही नेहा ?
नेहा की ये टिप्पणियां अब इतना तूल पकड़ चुकी हैं कि वे पाकिस्तान में ज्यादा लोकप्रिय होती दिख रही हैं। एक तरफ पूरा देश 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कायर पाकिस्तानियों को सबक सिखाने की सोच रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अपने आप को लोक गायिका कहने वाली नेहा सिंह राठौर कथित विवादित वीडियोज पोस्ट कर के सुर्खियों में बनी हुई हैं.
नेहा सिंह राठौर के बयान पर भड़का देश
एक तरफ नेहा सिंह राठौर ये कह रही हैं कि सरकार से सवाल पूछना गुनाह है क्या तो दूसरी ओर लोग उनको पाकिस्तान परस्त बता रहे हैं क्योंकि नेहा के वीडियोज़ लगातार पाकिस्तान में शेयर किए जा रहे हैं और पड़ोसी मुल्क में नेहा इस वक्त सुपरस्टार बनी हुई हैं. खुद को सरकार विरोधी देशभक्त बताने वाली नेहा की वीडियोज़ पाकिस्तानी हैंडल्स से शेयर हो रहे हैं और उन्ही की वीडियों से भारत के खिलाफ ही प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के विरोध में नेहा सिंह राठौर इतनी अंधी हो गयी कि जिस जनता ने उन्हें नेहा सिंह राठौर को प्रशिध्द लोकगायिका नेहा सिंह बनाया उसी जनता को अब वो धिक्कारने लगी हैं.यानि कि जिस जनता ने उनके गानों को पसंद कर लोक गायिका का दर्जा दिया.उसी जनता को धिक्कारने की बात अब नेहा सिंह राठौर कर रही हैं.
लखनऊ के हज़रतगंज थाने में FIR दर्ज
नेहा सिंह राजपूत मोदी विरोध में इतनी अंधी हो गयी की देश का सम्मान करना भी भूल गयी.उन्ही की इस बचकानी हरकत का फायदा अब दुस्मन मुल्क पाकिस्तान उठा रहा है..हालाकिं नेहा पर लखनऊ के हज़रतगंज थाने में FIR दर्ज हो गई है जिसका ठीकरा भी हमेशा की तरह नेहा ने मोदी सरकार पर ही फोड़ा.इस बात को जानते हुए भी कि एफआईआर लखनऊ के ही एक कवि अभय सिंह ने कराई थी..लेकिन मजाल है कि नेहा के वीडियोज़ आना रुक गए हों.
लखनऊ के बाद अयोध्या में केस दर्ज
खुद को बागी देशभक्त बताने वाली नेहा सिंह राठौर पर अब लखनऊ के बाद अयोध्या में भी दायर की गई है. यह याचिका ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने अपने वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह के माध्यम से दायर की है.बीते 8 दिनों से हर हिंदुस्तानी के मन में एक सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या हिंदुस्तानी में ही बैठे नेहा सिंह राठौर जैसे लोग पाकिस्तानियों को नेरेटिव दे रहे है की तुम पीएम मोदी को नीचा कैसे दिखाओं..28 साल की नेहा सिंह राठौर को 74 साल के देश के प्रधानमंत्री पर इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करने का हक किसने दिया.