Patna:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कल से पहले चरण के मतदान का सिलसिला शुरू हो जाएंगा. ऐसे समय में बिहार की राजनीति अब गाली-गलौच की ओर रूख करती दिख रही है. दरअसल, जमुई लोकसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा के दौरान राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के परिजनों को गाली देने की घटना हाल ही में सामने आई है.
Read More:कोर्ट में ED का बड़ा दावा, “केजरीवाल जानबूझकर खा रहे आम ताकि ब्लड शुगर बढ़ने पर मिल जाए जमानत”
जिसके बाद से राजनैतिक गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां विपक्षी नेता इस मामले में तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहरा रहे है. वही, तेजस्वी यादव ने कहा कि,”हम वो वीडियो देखे हैं,पब्लिक में लोग बोल रहे हैं मंच पर तो कोई नहीं दे रहा है. ऐसे तो कोई भी दे सकता है, इसमें बात का बतंगड़ क्यों बनाना.”
चिराग पासवान ने तेजस्वी से जताई नराजगी
तेजस्वी यादव की चुनावी सभा के दौरान गाली दिए जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि, ‘आज एक बार फिर वही भाषा शैली देखने को मिल रही है. फिर उसी शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है. इस तरह से मां-बहन को गाली दी जाती है और वो भी तब, जब उनके दल (RJD) का सबसे बड़ा नेता मंच पर मौजूद होता है. मुझे इस बात का दुख है कि मेरा छोटा भाई तेजस्वी भी मंच पर था. मेरा उनके परिवार से काफी अच्छा रिश्ता है. मेरे ऊपर आरोप भी लगते रहे हैं कि मेरा लालू परिवार से बहुत करीबी रिश्ता है और मैं इसे छुपाता भी नहीं हूं.’
Read More:पहले चरण में मतदान के लिए थमा प्रचार-प्रसार, सार्वजनिक रैली करने असम पहुंचे जेपी नड्डा….
तेजस्वी यादव ने भी दिया जवाब
इसी मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, “अगर ऐसी बात मेरे कान तक आई होती तो ये कोई टोलरेट करता है क्या? चुनाव के दौरान कौन बेवकूफ़ होगा जो ऐसी बातें करेगा? पब्लिक में कौन है क्या है वो अपना वीडियो बना रहे हैं. हम भाषण दे रहे हैं, हजारों लोग हैं, कोई भी अपना वीडियो बनाकर भेज सकता है, ऐसे तो कितने लोग हम लोगों को दिन-रात गाली देता है.”
Read More:‘ये चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के लिए नहीं’…नामांकन करने के बाद बोली महबूबा मुफ्ती
घटना को बताया अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण
वही, इसी मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा,” ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के दलितों के मसीहा स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पत्नी को और चिराग पासवान की माता को जिस तरह गाली-गलौज RJD के द्वारा किया जा रहा है. ये अशोभनीय हैं, पीड़ादायक है. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस मामले में जरूर कार्रवाई होगी. चुन-चुन कर कार्रवाई होगी. इतना मैं कंफर्म करता हूं एक भी व्यक्ति जो गाली देने वाले लोग हैं उनको बचने नहीं दिया जाएगा.
Read More:MI vs PBKS के बीच धमाकेदार मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट..
चुनाव आयोग पहुंचा मामला
जमुई की एक सभा में चिराग पासवान की मां को गाली देने का मामला चुनाव आयोग पहुंच गया है. एलजेपी ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, वायरल वीडियो में दिख रहे आरजेडी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिसमें तेजस्वी यादव, जमुई से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास और पूर्व विधायक विजय प्रकाश शामिल हैं.
Read More:नहीं थमी बृजभूषण की मुश्किलें,अगली सुनवाई में BJP नेता पर कोर्ट तय करेगी आरोप