78वें Independence Day पर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने ‘समान नागरिकता कानून’ लागू करना देश में बताया जरुरी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur: देशभर में 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले पर लगातार 11वीं बार भारतीय ध्वज को फहराते हुए देश को संबोधित किया।इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने भी भाजपा कार्यालय में तिरंगा फहराया।इस मौके पर अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा,देश में अब समय आ गया है कि,समान नागरिकता कानून को लागू किया जाए बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर बीजेपी सांसद ने विपक्ष के नेताओं की चुप्पी पर निशाना साधा और कहा कि,विपक्ष का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। गाजा पर रोना रोने वाले विपक्ष के नेताओं के होंठ बांग्लादेश के हिंदुओं की व्यथा को लेकर पूरी तरह सिल गए हैं।

Read More: Kolkata Rape Case: शरीर पर चोट के निशान..कितनी दरिंदगी से महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा..

पार्टी कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने फहराया तिरंगा

पार्टी कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने फहराया तिरंगा

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ऊना जिला कार्यालय में तिरंगा फहराया इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी मौजूद रहे जहां कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया।सांसद को पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से तिरंगे की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की शुभकामनाएं दी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि,विकसित भारत के निर्माण के लिए देश का हर नागरिक अपना योगदान करें।भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत किया वहीं उन्हें विशेष रूप से तिरंगे की पगड़ी पहनाई गई।

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि,देश को आजादी लाखों लोगों की कुर्बानियों के बाद मिली है एक तरफ जहां लाखों लोगों ने इस देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए थे वहीं दूसरी तरफ अब समय आ गया है कि,अगले 25 वर्षों तक भारत को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए देश के हर नागरिक को योगदान सुनिश्चित करना होगा।

Read More: ‘हिंदुओं को बेवजह निशाना बनाया जा रहा’ Bangladesh की स्थिति पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान

बांग्लादेश के मुद्दे पर विपक्ष को लिया निशाने पर

बांग्लादेश के मुद्दे पर विपक्ष को लिया निशाने पर

इस मौके पर अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) ने बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और देश में समान नागरिकता कानून को लागू करने की वकालत की उन्होंने कहा कि,बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार पर विपक्ष का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है।अनुराग ठाकुर ने कहा,राहुल गांधी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को सत्ता हासिल करने की बधाई तो दे दी लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उनसे दो शब्द तक नहीं बोले गए।उन्होंने कहा,बांग्लादेश के प्रकरण के बाद साफ हो गया है कि,भारत में समान नागरिकता कानून का लागू होना कितना जरूरी है।

Read More: ‘हिंदुओं को बेवजह निशाना बनाया जा रहा’ Bangladesh की स्थिति पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान

Share This Article
Exit mobile version