Jammu Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर की जनता को लगभग 10 सालों के बाद यह मौका मिला कि,वह अपना जनप्रतिनिधि चुन सके और जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि विधानसभा में एक उचित बहस के जरिए उनकी समस्याओं को दूर करे लेकिन बीते 3 दिनों से जम्मू-कश्मीर विधानसभा के जिस तरह के वीडियो लोगों ने देखे उसने ना सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि देश को भी शर्मिंदा कर दिया है। 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में चले आ रहे अनुच्छेद 370 को रद्द कर विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त कर दिया था जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रुप में दो राज्यों में बांट दिया था केंद्र सरकार के इसी फैसले के खिलाफ अब जम्मू-कश्मीर में बीजेपी विधायकों और नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायकों के बीच खूब हंगामा देखा जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा बना युद्ध का मैदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का तीसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा सोमवार से शुरु हुई विधानसभा की कार्रवाई अब तक सुचारु रुप से नहीं चल सकी है आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायकों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई विवाद इतना बढ़ गया कि,बारामूला लोकसभा सीट से सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया।
आर्टिकल 370 की बहाली के प्रस्ताव पर शुरु हुआ हंगामा
दरअसल,सदन में यह विवाद आर्टिकल 370 की बहाली के प्रस्ताव पारित होने के बाद शुरु हुआ है बीजेपी विधायक 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का पहले दिन से विरोध कर रहे हैं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सदन में हंगामे के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सदन में हंगामे के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि,हमारे साथ धोखा हुआ है लेकिन विधानसभा के माध्यम से हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे 5 अगस्त 2019 को जो हुआ वह हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है।
सदन में विधायकों के बीच खूब चले लात-घूंसे
वहीं बीजेपी ने सदन में हंगामे के लिए विधानसभा स्पीकर पर आरोप लगाया और कहा कि,वह सदन की कार्यवाही तब तक नहीं चलने देगी जब तक तत्कालीन राज्य के विशेष दर्जे को बहाल करने के लिए केंद्रशासित प्रदेश के निर्वाचित प्रतिनिधियों और केंद्र के बीच बातचीत करने संबंधी प्रस्ताव को वापस नहीं लिया जाता। विधानसभा सत्र के आज पांचवे दिन भी सदन की कार्रवाई हंगामे के साथ शुरु हुई सदन में पीडीपी विधायकों द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली का पोस्टर दिखाए जाने पर बीजेपी विधायकों ने विरोध जताया जिसके बाद विधायकों के बीच आपस में खूब लात-घूंसे चले भाजपा विधायकों ने इस दौरान नारेबाजी की जिसके बाद मार्शलों ने अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को सदन से बाहर निकाल दिया।
Read more: Gujarat: भारत का पहला सेमीकंडक्टर हब बना गुजरात, नई नीति से खुलेंगे रोजगार और निवेश के रास्ते