राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बोले पूर्व कांग्रेसी‘लगता है कांग्रेस ने लगा दिया है विरासत कर’

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.राहुल गांधी ने आज यूपी की रायबरेली सीट पर अपना नामांकन दाखिल किया है.इसके अलावा वो केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है.राहुल गांधी इस बार अमेठी सीट को छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने उनके ऊपर तंज कसा है और ये कह रहे हैं कि,राहुल गांधी डरकर अमेठी से भाग रहे हैं।

Read More: ‘आज यूपी गठबंधन की कमान अनाड़ी हाथों में हैं’संभल में गरजे CM योगी

“राहुल गांधी हार के डर से अमेठी से भागे”

राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.संजय निरुपम ने कहा,राहुल गांधी जिस तरह हार के डर से अमेठी से भागे हैं इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को नुकसान होगा.ऐसा लगता है कि,राहुल जी ने विरासत कर लगा दिया है और सिर्फ रायबरेली को अपने पास रखा है बाकी छोड़ दिया.संजय निरुपम ने प्रियंका गांधी को लेकर कहा,परसों प्रियंका गांधी ने एक भाषण दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि,मेरे पिताजी को विरासत में शहादत मिली,विरासत में और कुछ नहीं मिला।

“कार्यकर्ता को शहीद होने के लिए भेज दिया अमेठी”

संजय निरुपम ने कहा,आज लग रहा है कि खुद अमेठी में चुनाव लड़कर शहीद होने के बजाय एक कार्यकर्ता को शहीद होने के भेज दिया यानी शहादत की उस परंपरा को भी उन्होंने खंडित कर दिया.जिस तरह कांग्रेस पार्टी ने अमेठी की उपेक्षा की है,उसका रिजल्ट आगामी चुनावी के बाकी बचे पांच चरणों में दिखाई देगा।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,आखिरकार राहुल गांधी ने अमेठी छोड़ दिया,हारने वाले अक्सर ऐसा करते हैं इसमें कोई आश्चर्य नहीं है ये भी स्वीकारोक्ति है राहुल गांधी जीत नहीं सकते।

Read More: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान,बोले ‘2014 से पहले गुंडो की सरकार थी’

अमेठी में हार दिख रही तो रायबरेली चले गए-अनुराग ठाकुर

अमित मालवीय ने आगे लिखा कि,ऐसे में किसी को भी इंडी अलायंस पर अपना वोट क्यों बर्बाद करना चाहिए?तीसरे चरण के बाद मतदान और भी अधिक एनडीए के पक्ष में होगा लेकिन जो बात परेशान करने वाली है वो है प्रियंका वाड्रा को सत्ता से बाहर रखने का व्यवस्थित प्रयास किया जा रहा है।केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा,पहले अमेठी छोड़ा तो वायनाड पहुंचे अब वायनाड की हार से इतना डर गए हैं और अमेठी में तो हार दिख ही रही है तो अब रायबरेली चले गए लेकिन राहुल गांधी की वहां भी हार होगी…रायबरेली से भी जनता उन्हें भगाने का काम करेगी और फिर एक बार राहुल गांधी को हार मिलेगी।

Read More: नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने के बाद गंगा में डूबे पिता-बेटा

Share This Article
Exit mobile version