Raebareli Loksabha Election:कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने आज रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने रायबरेली की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा,मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं ये आपको निराश नहीं करेगा.रायबरेली में जुटी हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा,मेरा आंचल आपके प्रेम और आशीर्वाद से जीवनभर भरा रहा आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेले नहीं पड़ने दिया.मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है…मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं,जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को भी आपको अपना मान कर रखना है राहुल आपको निराश नहीं करेगा।
Read More:डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी कांग्रेस, साइकिल पर नहीं चढ़ेगी चैन: राजनाथ सिंह
सोनिया गांधी ने जनसभा को संबोधित किया
आपको बता दें कि,रायबरेली से कांग्रेस ने इस बार राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है इसके अलावा राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.जबकि अमेठी सीट से कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।रायबरेली में इंडिया गठबंधन की संयुक्त जनसभा में सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद रहें।
Read More:‘4 जून के बाद विदेश का टिकट भी बुक करा लिया’…फतेहपुर में PM मोदी का इंडी गठबंधन पर निशाना
अपना बेटा आपको सौंप रही हूं-सोनिया गांधी
जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा,गंगा मां की तरह पवित्र ये रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ जो आज तक कायम है.काफी समय के बाद बोलने का मौका मिला है…एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया है,ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैं.आपका इंदिरा जी के प्रति भी असीम लगाव था.मैंने उन्हें काम करते हुए काफी करीब से देखा है…इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के जनता के प्रति असीम लगाव था।सोनिया गांधी ने आगे कहा कि,मैंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वही शिक्षा दी है जो इंदिरा जी ने मुझे दिया था.मैंने कहा है कि…सबका आदर करो, कमजोर जनता के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ो लेकिन सबकी रक्षा करो,डरना नहीं है।
Read More:हमीरपुर में बोले पीएम मोदी, -“कांग्रेस आपका आरक्षण खत्म करना चाहती है”
मोदी जी से जो चाहूं बोलवा सकता हूं-राहुल गांधी
वहीं जनसभा में मौजूद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,4 जून को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं होंगे..इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी और वो सरकार आपकी सरकार होगी…पूरे देश में युवाओं ने मन बना लिया है कि,प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहिए…4 जून को हिंदुस्तान के रायबरेली के सबसे गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी…हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा…और हर महिला के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए चले जाएंगे।राहुल गांधी ने कहा,यहां हजारों बब्बर शेर एक साथ खड़े हैं.मैं जो भी चाहता हूं,मोदी जी से बोलवा सकता हूं.मैंने कहा,नरेंद्र मोदी जी आप अंबनी-अडाणी का नाम कभी नहीं लेते हो.2 दिन बाद नरेंद्र मोदी जी कहते हैं अडाणी-अंबानी.मैं लिखकर दे रहा हूं कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी पीएम नहीं रहेंगे।राहुल गांधी ने कहा,ये लड़ाई संविधान की है,संविधान की किताब आपको अडाणी-अंबानी से बचाती है.इस किताब को बीजेपी के लोग खत्म करना चाहते हैं…फाड़ के फेंकना चाहते हैं.मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि…आप ये सपने मत देखो।