‘4 जून को INDI वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा’ पूर्वी चंपारण में बोले PM Modi

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के चुनाव हो चुके है. आखिरी के दो चरणों के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है. भाजपा अपने 400 पार लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि पीएम मोदी हर रोज देश के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनावी जनसभा कर कर रहे है और इस दौरान वे विपक्ष पर जमकर निशाना साध रहे है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी आज बिहार के पूर्वी चंपारण पहुंचे.

Read More: युवक ने नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया,धर्म परिवर्तन कराने की कर था तैयारी…पुलिस ने धर दबोचा

INDI गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता

पीएम मोदी ने पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कल ही 5वें चरण का चुनाव पूरा हुआ है. पहले चरण में INDI गठबंधन पस्त हो गया था और इसके बाद के चरणों में INDI गठबंधन ध्वस्त हुआ और अब कल जो 5वां चरण हुआ, INDI गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है. पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 21वीं सदी का भारत INDI गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता और इसीलिए हर चुनाव में कांग्रेस-RJD जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है…4 जून को INDI वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा. यह देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर प्रहार होगा.

‘कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिए’

पूर्वी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले दिन ही बापू को पूरी तरह छोड़ दिया, बापू के आचारों-विचारों और बापू के आदर्शों को छोड़ दिया और उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने पर लगा दिया। कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिए। 3-4 पीढ़ियों का जीवन तबाह कर दिया.

Read More: छपरा में चुनावी रंजिश,गोलीबारी में 1 की मौत,2 लोग घायल,Internet सेवाएं 48 घंटे के लिए बंद

’10 साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकला’

बताते चले कि जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई, जब गरीब का ये बेटा प्रधानसेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा। पिछले 10 साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकला है। जो काम 10 वर्षों में हुआ है, अब उससे ज्यादा काम अगले 5 वर्षों में होगा। ये मोदी की गारंटी है.

‘देश का हर नागरिक ऊर्जा से और उत्सव से भरा हो’

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट होगा. मेरी तो ये कामना है कि देश के किसी भी नागरिक को बेड रेस्ट की जरूरत ना पड़े. देश का हर नागरिक ऊर्जा से और उत्सव से भरा हो.

Read More: ‘पूरी ट्रोल आर्मी मुझ पर लगा दी,सिर्फ इसलिए कि मैंने सच बोला’स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल कैबिनेट पर बोला हमला

Share This Article
Exit mobile version