Assam News: असम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी से गहरा प्यार करने वाले एक वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर ने ऐसा कदम उठाया कि देखने और सुनने वाले के दिल दहल गया। आपको बता दें कि प्यार में प्रेमी कैसी-कैसी कमसें खाते हैं। समाज के, धर्म और जाति के बंधन तोड़ देते हैं। जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं।और निभाते भी है।वहीं ये मामला पति-पत्नी के प्रेम की मिसाल दे रहे हैं। जहां असम के गृह सचिव सिलादित्य चेतिया ने पत्नी की मौत के बाद अस्पताल में खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि असम के गृह सचिव सिलादित्य चेतिया ने कथित तौर पर गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में आत्महत्या कर ल। उनकी पत्नी का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी पत्नी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं और पिछले कुछ महीनों से अस्पताल में भर्ती थीं।वहीं पुलल ने आगे बताय कि 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी चेतिया ने कथित तौर पर आईसीयू के अंदर अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Read more : PM मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर का किया उद्घाटन,CM नीतीश ने जताया आभार
आईसीयू कैबिन में खुद को मारी गोली
रिपोर्ट के मुताबिक, चेतिया की पत्नी अगामोनी बोरबरुआ (40) की मौत नेमकेयर अस्पताल में दोपहर को 4 बजकर 25 मिनट पर हुई थी। इसके 10 मिनट बाद चैतिया मेडिकल स्टाफ से थोड़ी प्राइवेसी की मांग करते हुए और ये बोलते हुए कि वो अपनी पत्नी के शव के पास बैठ कर उनके लिए प्रार्थना करना चाहते हैं उनके आईसीयू कैबिन में गए थे। इसके बाद मेडिकल स्टाफ वहां से बाहर चला गया और कुछ ही पल में सबको गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
Read more : Lucknow के अकबरनगर में गरजा प्रशासन का बुलडोजर,रात को ढहा दिए गए मस्जिद,मंदिर और मदरसे
2013 में हुई थी शादी
हितेश ने कहा अगामोनी का पिछले दो महीनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा, “तीन दिन पहले उनकी स्थिति बहुत बिगड़ गई थी। हमने उनकी इस स्थिति के बारे में चैतिया को समझा दिया था और वह समझ भी गए थे.” कपल ने 12 मई 2013 को शादी की थी और दोनों का कोई बच्चा नहीं था।
Read more : Kuwait सरकार देगी आग पीड़ितों के परिवारवालों को 12.5 लाख रुपए का मुआवजा
डीजीपी ने एक्स पर दी इस घटना की जानकारी
डीजीपी जीपी सिंह ने चेतिया की मौत की जानकारी एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दी। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में शिलादित्य चेतिया, आईपीएस 2009 बैच गृह एवं राजनीतिक सचिव ने इस शाम को अपनी पत्नी की जो कैंसर से लड़ रही थीं कि मृत्यु की जानकारी मिलने के कुछ मिनट बाद अपनी जान ले ली। पूरा असम पुलिस परिवार इस समय शोक में है।” चेतिया, जिनके पिता भी पुलिस अफसर थे ने तिनसुकिया, नलबाड़ी, कोकराझार और बारपेटा में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया है।