Gandhi Jayanti के मौके पर पीएम मोदी ने राजघाट जाकर बापू को दी श्रद्धांजलि,कई अन्य नेता भी पहुंचे

Ankur Sharma
By Ankur Sharma
pm modi

Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) की जयंती पर उन्हें याद करते हुए एक विशेष संदेश लिखा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा.” इस पोस्ट से पहले, पीएम मोदी ने दिल्ली में स्थित राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कुछ समय वहां बिताते हुए गांधीजी की शिक्षाओं और उनके योगदान पर विचार किया.

Read More: Gurmeet Ram Rahim को फिर मिली पैरोल, 20 दिन के लिए जेल से बाहर

राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की

बताते चले कि इसी दिन, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी राजघाट पहुंचे. उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्पांजलि दी. यह दृश्य उन सभी के लिए प्रेरणादायक था, जो बापू के विचारों और उनके जीवन को मानते हैं. राहुल गांधी के अलावा अन्य कई प्रमुख नेता भी इस मौके पर राजघाट आए और राष्ट्रपिता को याद किया.

केंद्रीय मंत्रियों के श्रद्धांजलि संदेश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर महात्मा गांधी को याद करते हुए एक्स पर लिखा, “संपूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन अपने आप में एक आदर्श रहा। उनके स्वदेशी, स्वराज के विचार सदियों को प्रेरित करते रहेंगे। गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी को कोटि-कोटि नमन.”

वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मौके पर गांधी जी को याद करते हुए लिखा, “पूज्य बापू की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बापू का पूरा जीवन, व्यक्तित्व, विचार और उनका संघर्ष हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है. भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की आने वाली पीढ़ियां भी उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी.”

Read More: Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी की जयंती आज,शेयर बाजार और चीनी मार्केट बंद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश

गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी महात्मा गांधी को याद करते हुए एक खास संदेश साझा किया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में एक फोटो के साथ एक लंबा संदेश साझा किया, जिसमें गांधी जी के विचारों की महत्ता को दर्शाया गया. राष्ट्रपति ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.”

इन नेताओं ने बापू को किया याद

गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के इस अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जैसे कई नेताओं ने महात्मा गांधी को याद किया और उनके विचारों को दोहराते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. यह दिन बापू के आदर्शों को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो सत्य, अहिंसा और सामाजिक समरसता का प्रतीक हैं. उनके योगदान को याद करते हुए देशवासियों ने उन्हें नमन किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

Read More: Devera Part 1: बंपर ओपनिंग के बाद कमाई में गिरावट,गांधी जयंती पर मिलेगा कलेक्शन में उछाल?

Share This Article
Exit mobile version